कोरोना की वजह से छात्रो का साल बर्बाद ना हो इसको देखते हुए, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2020-2021 में 10वीं तथा 12वी के पाठ्यक्रम में कटौती की गयी हैं। ये फैसला सरकार द्वारा इसलिए लिया गया हैं, क्योकि कोरोना की वजह से सारे स्कूल बन्द हैं, और बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे तथा छात्रो का एक साल बर्बाद ना हो इसको मन्दे नजर रखते हुए सरकार द्वारा ये फैसला लिया गया हैं।
विस्तार -
कोरोना जैसी महामरी के चलते हुए सारे स्कूल व कालेज बन्द कर दिये हैं, ताकि संक्रमण बच्चो में ना फैले इसको मद्देनजर रखते हुए यह फैसला सरकार द्वारा लिया गया हैं। लेकिन इसकी वजह से छात्रो की पढ़ाई व साल ना बर्बाद हो इसको मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा दसवी व बारही के बच्चो के सिलेर्ब्स में कटौती कर दी गयी हैं। इसकी जानकारी विकासखंडं अधिकारी द्वारा दी गयी हैं।
10वीं तथा 12वी के पाठ्यक्रम कितने % कटौती की गयी -
विकासखंड शिक्षक अधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके पास ये निर्देश आये हैं, कि बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र यानि 10वी व 12वी के छात्रो सिलेर्ब्स में 30 से 40 प्रतिशत की कटौती की जायेगी। क्योकि कोरोना की वजह से स्कूल नहीं खुल पाये हैं। छात्रो के लिए भले ही ऑनलाइन क्लासेज चलाई जा रही हो। लेकिन कई पेरेन्ट्स द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई पर सवाल भी उठाये जा रहे हैं तथा छात्रो का ये साल बर्बाद ना हो इसको मद्देनजर रखते हुए सरकार द्वारा ये फैसला लिया गया हैं। तथा कमजोर छात्रो के लिए अलग से पढाये जाने की व्यवस्था की जायेगी। ताकि उनको किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
किस-किस सिलेर्ब्स में कटैती की गयी हैं -
उनको आगे बताया कि अभी सरकार द्वारा केवल 30 से 40 प्रतिशत सिलेर्ब्स में कटौती का फैसला लिया गया हैं। लेकिन अभी ये नहीं बताया गया हैं,कि किस पाठ्यक्रम को हटाया जायेगा। जैसे ही इसकी जानकारी मिलेगी वो आगे सूचित करेगे। उन्होने आगे बताया कि छात्रो को मिल सकता हैं, असाइनमेंट उन्होने बताया कि स्कूलो द्वारा ऑनलाइन ही छात्रो को असाइनमेंट दिया जायेगा। तथा छात्र असाइमेन्ट जमा करेगे तथा उनको शिक्षको द्वारा नंबर दिया जायेगा तथा वो नंबर मंडल को भेजना होगा।
उन्होने ये भी कहा इसके बारे में विस्तृत से अभी बताया नहीं जा सकता हैं, क्योकि अभी हमारे पास सम्पूर्ण जानकारी नहीं आयी हैं।
ऐसी ही हर बड़ी खबर जाने, हमारी साइट जागरूक हिंदुस्तान से जुड़े और इस तरह की महत्वपूर्ण खबरों से अपडेटेड रहे। आप हमे फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो कर हमारे नए आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन्स पा सकते है।