Board Exam Update|कोविड-19 जबसे आया तबसे साल में दो बार होने लगी थी। 10वीं और 12वीं के सिलेब्स भी कम कर दिये गये थे। लेकिन कल सीबीएसई ने बताया कि अब कि अब साल में दो बार नहीं एक बार होगी परीक्षाये
CBSC Board Exam Update-
महामारी की वजह से 2021 व 2022 में 10वीं और 12वीं के एग्जाम साल में दो बार कराये जाने लगे तथा इसका सिलेब्स भी कम कर दिया गया था। जिसके बाद लगा था कि आगे भी सीबीएससी साल में दो बार एग्जाम करायेगी।कोरोना की वजह से 2020-2021 के बोर्ड की परीक्षाये नहीं कराई गयी थी। लेकिन इस साल 2022 में ये परीक्षाये करायी गयी हैं।
लेकिन अब 2023 के नये सत्र में सीबीएससी द्वारा दो बार नहीं एक बार ही एग्जाम कराया जायेगा। इसकी घोषणा कल सीबीएसई द्वारा की गयी हैं।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Board Exam Update UP | Board Exam Update CBSC | 10th Board Exam Result Date |12th Board Exam Result Date