2022 का साल काफी भारतीय बल्लेबाजों के लिए बहुत ही बुरा रहा है, जिसमे खासकर टॉप ऑर्डर बल्लेबाज है। स्टार बैट्समैन रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की फॉर्म अच्छी रही नई है। श्रीलंका के खिलाफ जनवरी की शुरुआत में शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20ई श्रृंखला के लिए, टीम इंडिया के वरिष्ठ प्रतिभाओं रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को नहीं चुना गया था। पर वो ओडीआई सीरीज में खेलेंगे। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिनका ये साल बहुत ही अच्छा साबित हुआ है।
श्रेयस अय्यर : युवा खिलाड़ी श्रेयस इयर का परफॉर्मेंस काफी हद तक ठीक हो गया है। एयर २०२२ का साल तो उनका सायद ड्रीम यर होगा। श्रेयस अय्यर 2022 में सभी फॉर्मेट में 1609 रन के साथ शानदार फॉर्म में हैं। अय्यर भारत के लिए एकदिवसीय मैचों में शीर्ष स्कोरर बने। दाएं हाथ के बल्लेबाज के नाम 17 मैचों में 724 रन हैं। इसके अतिरिक्त, उनके पास सम्मानजनक रेड-बॉल आंकड़े हैं, उन्होंने 5 मैचों में 60.28 की औसत से 422 रन बनाए। वो ओडीआई के सबसे अच्छे है।
सूर्यकुमार यादव : और अब बात करते है अभी के नंबर वन t२० बैट्समैन सूर्यकुमार यादव। उनको सब स्काय भी बुलाते है। 2022 में, सूर्यकुमार यादव ने भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान दिया है। सूर्या के अनुसार यह साल किसी सपने से कम नहीं है। टी20 क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी के दम पर “SKY” जैसा कि उन्हें प्यार से जाना जाता हैै। इस खिलाड़ी ने क्रिकेट समुदाय में सभी की प्रशंसा प्राप्त की है। एक इंटरव्यू में मुंबई के इस बल्लेबाज ने कहा कि वो 2023 को और भी यादगार बनाना चाहते हैं और वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलने के तरीके को बदलना चाहते हैं। 2023 में आईपीएल के लिए सूर्या का एक अनूठा उद्देश्य है। आशा करते है की वो इस तरह अच्छी पारी खेलकर हमे मैच जीतते रहे।
ऋषभ पंत : इस साल ऋषभ पंत के लिए भी बहोत अच्छा रहा है। टेस्ट क्रिकेट के लिए, ऋषभ पंत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। पंत ने केवल 12 टेस्ट पारियों में 61.81 रन प्रति पारी की औसत से 680 रन बनाकर प्रारूप में सबसे अधिक रन बनाए। बंंगलादेश के खीलाफ भी उनका प्ररदर्शन अच्छा रहा। शुुरुआत के दिनों में उनका नाम बोलिवुड अभिनेेत्री उर्वशी राउतेला के साथ जुड़ने से काफी हैरानी का सामना करना पड़ा था।