Yami Gautam married with Aditya Dhar; बॉलीवुड की अभिनेत्री यामी गौतम ने डायरेक्टर व गीतकार आदित्य धार से रचाई शादी
Yami Gautam married with Aditya Dhar-
अभिनेत्री यामी गौतम ने डॉयरेक्टर , लेखक व गीतकार आदित्य धर से आज शादी रचाई आदित्य धर वही हैं , जिन्होने उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फिल्म को निर्देश किया हैं। इसके लिए उन्हे 2019 में 66 वाँ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वक्षेष्ठ निर्देशक के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं।
यामी गौतम ने भी बॉलीवुड की कई सारी फिल्मो में काम किया हैं, यामी ने उरी फिल्म में भी काम किया हैं। उन्होने इस फिल्म में ऑफिसर की भूमिका निभाई हैं। इसके साथ-साथ यामी गौतम ने शाहिद कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में भी काम किया हैं।
Yami Gautam ने Aditya Dhar से Married किया इस बात का पता उनके शादी की एक फोटो से पता चला जो सोशल मीडिया पर अपलोड की गयी हैं। इसके बाद सभी लोग इन दोनो New Married Couple को बधाईयाँ दे रहे हैं।
Yami Gautam married with Aditya Dhar; ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।