Thursday, November 30, 2023
Delhi
smoke
23.1 ° C
23.1 °
23.1 °
64 %
2.6kmh
75 %
Thu
24 °
Fri
26 °
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
26 °

ADR Report; किस पार्टी के सांसदो के खिलाफ ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं व कौन सबसे अमीर जानिये

ADR Report/ADR National Election Watch Report/ एडीआर-नेशनल इलेक्शन वॉच द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार जानिये किस पार्टी में सबसे ज्यादा दागी व सबसे ज्यादा अमीर सांसद मौजूद हैं। 

ADR National Election Watch Report 2022-

एडीआर रिपोर्ट 2022; एडीआर-नेशनल इलेक्शन वॉच द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार - 31 प्रतिशत राज्यसभा सांसदो के खिलाफ अपराधिक मामले चल रहे हैं। तथा संपत्ति की बात करे तो राज्यसभा के संसदो की औसत संपत्ति 79.54 करोड़ रूपये हैं। 

राज्यसभा सांसद कौन कितना अमीर-

एडीआर के रिपोर्ट के अनुसार 86 प्रतिशत ऐसे सांसद हैं, जिनकी संपत्ति 10 करोड़ या उससे अधिक हैं, 77 प्रतिशत ऐसे राज्यसभा सांसद हैं, जिनकी संपत्ति 1 से 5 करोड़ के बीच हैं तथा 34 प्रतिशत ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 5 से 10 करोड़ के बीच हैं। 

सबसे अमीर राज्यसभा सांसद डॉ. बांदी पार्थी साराधी जिनके पास 5300 करोड़ यानि सबसे ज्यादा संपत्ति हैं। तथा सबसे कम सम्पत्ति वाले राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह जिनके पास 3 लाख 79 हजार की संपत्ति हैं। 

किस पार्टी के सांसदो पर सबसे ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज-

सबसे ज्यादा आपराधिक मामलो की बात करे तो राज्यसभा में बीजेपी के सबसे ज्यादा सांसदो के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज हैं तो वहीं काग्रेंस दूसरे नंबर पर, राजद तीसरे नंबर, सीपीएम चौथे नंबर, टीएमसी, आप, वाईएसआर काग्रेंस पाँचवे नंबर व सबसे कम एनसीपी के सांसदो के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

किस पार्टी के सांसदो पर ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले दर्ज-

सबसे ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले वाले राज्यसभा सांसद बीजेपी के हैं, उसके बाद काग्रेंस फिर राजद, आप, वाईएसआर कांग्रेस व सबसे कम एनसीटी, सीपीएम व टीएमसी के सांसदो पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles