Agnipath Scheme Latest News | अग्निपथ योजना के बाद लगातार देश में युवाओ द्वारा इस योजना का विरोध किया जा रहा हैं। आज इऩ योजना के खिलाफ पूरा भारत बंद हैं। इन सबको देखते हुए लगातार सरकार व अन्य लोगो के द्वारा घोषणा किया जा रहा हैं। वहीं महिन्द्रा के मालिक आनन्द महिन्द्रा ने अग्निवीरो को रिटायरमेंट के बाद जॉब देने को लेकर ऐलान किया।
Agnipath Scheme Latest News-
Agnipath Recruitment 2022| अग्निपथ योजना को लेकर लगातार युवाओ द्वारा बढ़ते बवाल को देखते हुए सरकार रिटायरमेंट के बाद किस क्षेत्र में कहाँ जाब व क्या-क्या सुविधाये दी जाएगी। इसको लेकर ऐलान किया जा रहा हैं। इसी बीच महिन्द्रा कम्पनी के मालिक आनन्द महिन्द्रा ने भी जॉब देने का ऐलान किया हैं। इसके लिए उन्होने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया हैं।
क्या ट्वीट किया Ananad Mahidnra ने-
आनन्द महिंद्रा ने ट्वीट करके कहा कि वो युवाओ द्वारा हिंसक विरोध किये जाने पर दुखी हैं। उन्होने लिखा कि जब पिछले साल इस योजना के बारे में विचार किया गया हैं। तो मैने कहा था और मैं दोहराता हूँ- अग्निवीरो द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें और प्रमुख रूप से रोजगार प्रदान किया जा रहा हैं। आनन्द महिन्द्रा योग्य व कुशल युवाओ का स्वागत करता हैं।
आनन्द महिन्द्रा के इस ट्वीट का विरोध भी किया जा रहा हैं। इस पर भी उन्होने यूजर्स को रिप्लाई दिया हैं।