Akashy Kumar ने शुरू कर दी हैं, अपने नयी फिल्म की शूटिंग जो कि है, साउथ के सुपर स्टार सूर्या की फिल्म का रीमेक इस फिल्म की शूंटिग की शुरूआत भले ही हो गयी हो। लेकिन अभी तक इसका नाम नहीं रखा गया हैं।
Akashy Kumar New Film-
Bollywood| अक्षय कुमार ने शुरू किया अपनी फिल्म की शूटिंग इस फिल्म में उनके साथ दिखेंगी रश्मिका मंधाना, अक्षय कुमार ने फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया। जिसमें साफ देखा जा सकता हैं, कि उनके साथ उस समय रश्मिका मंधान व फिल्म की डायरेक्टर सुधा नजर आ रही हैं।
अक्षय कुमार नारियल फोड़ कर इस फिल्म की सूटिंग की शुरूआत करते हैं। और वीडियो के कैप्शन में लिखा हैं, कि अभी तक हमने इस फिल्म का नाम नहीं रखा हैं। अगर आपके पास इस फिल्म के नाम को लेकर कोई सुझाव हो तो हमें बताइये और शुभकानाएं भी दे।
Soorarai Pattru का हैं रीमेक-
आपको बता दे कि ये फिल्म साउथ के हीरो सूर्या की फिल्म Soorarai Pattru का हिंदी रीमेक हैं। साउथ में लोगो ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Bollywood News | Bollywood Breaking News