Prithviraj Trailer Out; अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर आउट हो चुका हैं। उनकी ये फिल्म 3 जून 2022 को रिलीज होगी। इसमें अक्षय कुमार के अलावा मानुषी छिल्लर व सोनू शूद भी नजर आयेगे। आपको इस फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा वोट करके अपनी राय दे।

Prithviraj Trailer Out-
अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर आउट हो चुका हैं, इस फिल्म में अक्षय कुमार भारत के इतिहास के महान सम्राट पृथ्वीराज का रोल अदा करते हुए नजर आयेगे। तथा उनके साथ इस फिल्म में संयोगिता के रूप में पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर भी नजर आयेगी। इस फिल्म में पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी दिखायी गयी हैं। तथा इसके साथ-साथ पृथ्वीराज व मोहम्मद गौरी के बीच हुए 1191 व 1192 के युद्ध को भी दर्शाया गया हैं।
Prithviraj Film Star Cast-

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) के अलावा अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) इस फिल्म में कवि चंद्रवरदाई के किरदार में दिखाई देगे। तो वहीं, अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) काका कान्हा की भूमिका में नजर आयेगे। इसके साथ ही साथ आशुतोष राणा जयचंद और मानव विज मोहम्मद गौरी के किरदार में नजर आए। फिल्म में साक्षी तंवर, ललित तिवारी भी नजर आयेगे। इस फिल्म को डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित किया गया है। ये फिल्म यशराज बैनर तले बनी है।
Prithviraj Film Voting Poll-
- 1 0%, 0 votes0 votes0 votes - 0% of all votes
- 2 0%, 0 votes0 votes0 votes - 0% of all votes
- 3 0%, 0 votes0 votes0 votes - 0% of all votes
- 4 0%, 0 votes0 votes0 votes - 0% of all votes
- 5 0%, 0 votes0 votes0 votes - 0% of all votes
Prithviraj Release Date-
अक्षय कुमार की ये फिल्म 2020 में दिवाली पर ही रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से शूंटिग पूरी नहीं हो पायी। इसलिए अब ये 3 जून को रिलीज होगी। ये फिल्म हिंदी,तमिल व तेलुगू भाषा में रिलीज होगी।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Prithviraj Trailer Out, Prithviraj Trailer, Prithviraj Trailer Review