Akshay Kumar इस समय लगातार सुर्खियो का हिस्सा बने रहे हैं। उनकी हॉलहि में आयी फिल्म पृथ्वीराज चौहान को लेकर अक्षय कुमार की जो उम्मीद थी। उनकी ये फिल्म उनकी उम्मीद पर खरी नहीं उतर पायी हैं। लेकिन दर्शको ने बनाया उन्हें most popular actor
India's Most Popular Actor-
अक्षय कुमार ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। उन्होने हर एक रोल में दर्शको के दिलो में बनाया हैं अपनी एक अलग ही पहचान, यही वजह हैं, कि Ormax Media द्वारा दर्शको से करायी गयी वोटिंग में अक्षय कुमार को सबसे ज्यादा वोट मिला। जिसकी वजह से वह बन गये हैं, India's Most Popular Actor
Akshay Kumar Upcoming Film-
अक्षय कुमार की अगली फिल्म रक्षाबंधन 11 अगस्त को आने वाली हैं। अब इस फिल्म से अक्षय कुमार को बहुत-ही ज्यादा उम्मीद हैं। वहीं खबरे आ रही हैं कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म बडें मिया-छोटे मिया जिसमें अक्षय कुमार व टाइगर श्रॉप की जोड़ी नजर आने वाली थी। इस फिल्म की शूटिंग बंद होने वाली है। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म गोरखा की भी कैंसिल होने की खबरे आ रही हैं।