Samrat Prithviraj OTT/ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म Samrat Prithviraj अब आप आज से देख सकेगे OTT पर भी ये फिल्म 3 जून 2022 को सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, सोनू शूद व मानुषी छिल्लर आये नजर
Samrat Prithviraj OTT Release Date & Time-
डॉयरेक्टर डॉ चन्द्रप्रकाश के निर्देशन में बनी फिल्म भारत के महान सम्राट जिनके बाद दिल्ली पर कोई भी भारतीय सम्राट राज नहीं कर पाया। इस फिल्म में पृथ्वीराज का किरदार निभाया हैं, अक्षय कुमार ने तो वहीं सयोगिता का मानुषी छिल्लर, चंद्रबरदाई सोनू शूद व काका बने हैं संजय दत्त, यह फिल्म आज से यानि 1 जुलाई 2022 से आप अमेजन प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
Akshay Kumar ने कहा मैं बहुत उत्साहित हूँ-
अक्षय कुमार ने कहा- तीन दशको के बाद मुझे किसी ऐतिहासिक फिल्म में अभिनय करने का मौका मिला हैं और ये मेरे लिए सौभाग्य की बात हैं। और इसके साथ ही बहुत उत्साहित हूँ कि 1 जुलाई से महान सम्राट पृथ्वीराज राज चौहान की कहानी घर-घर में Amazon Prime Video के जरिये पहुँचेगी।