Akshay Kumar बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं, उनके फैंस उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे, क्योकि वो विमल का ऐड कर रहे थे। लेकिन आज उन्होने अपने फैंस से इसके लिए माँफी माँग ली और कहा कि आगे ऐसी गलती दुबारा नहीं होगी।
Akshay Kumar's apology for endorsing Tobacco-
Bollywood News | जैसे ही अक्षय कुमार के फैंस को पता लगा कि वो विमल कम्पनी का ऐड कर रहे हैं। उनके फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद अक्षय कुमार ने अपने फैंस से माफी मांगते हुए विमल कम्पनी (Vimal Company ) का Add वापस ले लिया।
क्या कहा Akshay Kumar ने-
अक्षय कुमार ने अपने आधिकारिक ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि- मुझे माफ कर दीजिए। मैं,अपने सभी फैंस व शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में सामने आई आपकी प्रतिक्रियाओं ने मुझे अंदर से झकझोर दिया हैं।
मैंने कभी भी तंबाकू को एंडोर्स नहीं किया है ना ही कभी करूंगा। विमल ब्रांड के साथ मेरे एसोसिशन को लेकर सामने आई आपकी भावनाओं की मैं इज्जत करता हूं।। यही वजह हैं,कि मैं पूरी विनम्रता के साथ अपने कदम पीछे हटता हूं। मैं आपसे वादा करता हूँ, कि इस ब्रांड से मिले सारे पैंसे मैं नेक काम में लगाऊंगा।
हालाकि विमल मुझे अपने ऐड में अभी भी टीवी पर दिखायेगा। जबतक मेरा कांट्रैक्ट पूरा नहीं हो जाता हैं। आगे मैं अपने द्वारा किये गये ऐड्वटाइजमेंट में ये ध्यान रखूगां कि मेरे द्वारा किये गये ऐड से आपकी भावनाओं को किसी प्रकार की ठेेस ना पहुंचे। इसके बदले मैं आपसे शुभकामनाए और प्यार चाहता हूँ।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।