Darlings Trailer out/ Alia Bhatt Film Darlings Trailer out/ आलिया भट्ट की फिल्म Darlings का Trailer हुआ out, इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस की आँखे खुली की खुली रह गयी हैं। आलिया भट्ट का इस बतौर प्रोड्यूसर आलिया भट्ट ने नयी पारी की शुरूआत की हैं।
Darlings Trailer out-
Aila Bhatt Film Darlings Release Date-
Alia Bhatt की ये फिल्म डार्लिंग्स नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त 2022 को रिलीज होगी। फिल्मेकर करण जौहर ने आलिया भट्ट और शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'डार्लिंग' की रिलीज होने से पहले ही चर्चा का विषय रह चुकी हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर साफ कहा जा सकता हैं। कि Alia Bhatt साचिश रच रही हैं।
डार्लिंग' (Darlings) एक डार्क कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में दर्शकों को मां-बेटी की जिंदगी देखने को मिलेगी। ये फिल्म आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के प्रोडक्शन हाउस Eternal Sunshine और शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने मिलकर तैयार की हैं।