Good Bye Trailer Out/ Good Bye Trailer/ Good Bye Release Date/ Good Bye Star Cast/ Good Bye Review/ अमिताभ बच्चन (Amithabh Bachchan) व रश्मिका मंधाना (Rashmika Mandanna) की अपकमिंग फिल्म गुड बॉय का आज ट्रेलर रिलीज हो चुका हैं। बाप व बेटी के किरदार में नजर आए दोनो
Good Bye Trailer Out-
गुड बॉय फिल्म (Good Bye Review) का ट्रेलर देखने के बाद यही कहा जा सकता हैं, कि ये एक परिवारिक फिल्म हैं, इसमें बाप व बेटी के रिश्ते के बारे में दिखाया गया हैं। ट्रेलर में दिखाया गया हैं कि रश्मिका की माँ यानि अमिताभ की पत्नी की मृत्यु हो जाती हैं। इस फिल्म में पिता व बच्चो के बीच नोक-झोक दिखाया गया हैं कि किस तरह मौत के बाद होने वाली क्रियाओं के खिलाफ बच्चे अपने पापा के खिलाफ होते हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन ने रश्मिका मंधाना के बाप का किरदार निभाया हैं।
Film Good Bye Release Date-
फिल्म गुड बॉय आपको 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरो में देखने को मिलेगी। यह फिल्म बच्चो व माँ-बाप के रिश्तो पर आधारित हैं।
Film Good Bye Star Cast-
अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंधाना, निना गुप्ता व अन्य ..