Friday, December 1, 2023
Delhi
mist
18.1 ° C
18.1 °
18.1 °
88 %
0kmh
0 %
Fri
21 °
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
26 °
Tue
26 °

Don 3 में इस बार अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान की जगह ये अभिनेता निभाएगे डॉन का किरदार

Don 3 / Don 3 Release Date/ Don 3 Star Cast/ डॉन 3 में इस बार होने जा रही हैं नए डॉन की एंट्री अमिताभ बच्चन शाहरूख खान के साथ नजर आएगे। बॉलीवुड के ये फेमस अभिनेता, फिल्म पर काम शुरू हो चुका हैं। 

Don 3 star Cast-

70 के दशक में आयी अमिताभ बच्चन की डॉन ने लोगो के बीच बहुत ज्यादा प्रसिद्धी हासिल की थी। इसके कई सारे डॉयलॉग आज भी लोगो के जुबान पर हैं। डॉन ने अमिताभ बच्चन के करियर को एक नई उछाल दी थी। इसकी पॉपुलर्टी को देखते हुए Don 2 बनाया गया और उसमें लीड रोल में शाहरूख खान को रखा गया। दर्शको द्वारा शाहरूख खान को भी डॉन के किरदार में बहुत पंसद  किया गया था। 

तो वहीं डॉन 2 के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने डॉन 3 की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया हैं। और फिल्म में होगी इस बार रणबीर सिंह की एंट्री कैमियो करते नजर आ सकते हैं। 

शाहरूख खान देगे डॉन का टाइटल-

कहा जा रहा हैं, कि इस बार फिल्म में शाहरूख खान फिल्म के अंत में डॉन का टाइटल रणबीर सिंह को देते हुए नजर आएगे। जिसके वजह से भविष्य में यदि डॉन का सीक्वल बनेगा तो उसमें रणबीर सिंह डॉन का किरदार निभाते हुए नजर आएगे। 

Don 3 Release Date-

डॉन 3 रिलीज डेट अभी तक मेकर्स द्वारा जारी नहीं की गयी हैं, लेकिन आसार लगाया जा रहा हैं, कि 2024 तक फिल्म रिलीज हो जाएगी। 

शाहरूख खान ने छोड़ दिया था डॉन 3 का प्रोजेक्ट-

सूत्रो की माने तो बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप होने की वजह से शाहरूख खान ने इस फिल्म को करने से रिजेक्ट कर दिया था। क्योकि शाहरूख खान को फिल्म की स्टोरी समझ नहीं आयी थी। उन्होने फिल्म की स्टोरी में कुछ बदलाव करने को कहा था। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles