An Action Hero Box Office Collection Day 2/ An Action Hero Total Collection / An Action Hero Worldwide Collection / An Action Hero Story / आयुष्मान खुराना की फिल्म An Action Hero कल सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म ने पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं कर पाई हैं। जानिए फिल्म वीकेंट पर कितना कमा सकती हैं। क्योकि इससे पहले आयुष्मान खुराना की रिलीज हुई फिल्में डॉक्टर जी व अन्य कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई हैं।
Film An Action Hero Story-
फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ एक सुपरस्टार मानव (आयुष्मान खुराना) की कहानी हैं। फिल्म की कहानी में तब मोड़ आता हैं। जब हरियाणा में एक सेट पर मानव के हाथो भूरी नाम के पॉलिटिशियन के भाई की हत्या भूल से उसके हाथो हो जाती हैं। उसके बाद वो इंग्लैंड भाग जाता हैं। जहाँ पर भारत व इग्लैंड की पुलिस के अलावा उसके पीछे भूरी व डी कंपनी पड़ जाती हैं। फिर मानव अपनी नवासी की शादी में भारत आता हैं। जिसके बाद की कहानी देखने के लिए आपको सिनेमा घरो में जाना चाहिए।
An Action Hero Box Office Collection-
आयुष्मान खुराना की फिल्म An Action Hero बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म में मानव का किरदार निभा रहे आयुष्मान खुराना के एक्शन को भले ही रेटिंग अच्छी मिली हो लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास कमाई नहीं की हैं। ‘एन एक्शन हीरो’ ने पहले दिन 1.50 करोड़ का कलेक्शन (An Action Hero Box Office Collection Day 1) किया है। जोकि उम्मीद से कम हैं। इस फिल्म का बजट (An Action Hero Budget) 40 करोड़ हैं।
लेकिन शनिवार व रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखा जा सकता हैं। क्योकि दर्शको का व्यू इस फिल्म को लेकर काफी अच्छा हैं। इसलिए फिल्म बॉक्स ऑफिस (An Action Weekend Collection Day 2) पर दूसरे दिन 5-6 करोड़ तक की कमाई कर सकती हैं।