Andhra Pradesh Capital / आज आंध्रप्रदेश की राजधानी को बदल दिया गया हैं। इसका ऐलान खुद वहाँ के वर्तमान सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी द्वारा किया गया हैं। उस समय यानि 1956 में तत्कालीन मद्रास राज्य से आंध्र के अलग होने के बाद हाई कोर्ट को कुरनूल ले जाया गया। जो वहाँ की राजधानी हो गई।
Andhra Pradesh New Capital-
वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कहा हैं कि- मैं आप सभी विशाखापट्टनम आमंत्रित करने आया हूँ। जो आने वाले दिनो में हमारी राजधानी बनने वाली हैं। मैं भी आने वाले महीनो में विशाखापट्टनम शिफ्ट हो जाऊँगा। आगे सीएम ने कहा कि- "हम 3 और 4 मार्च को विशाखापट्टनम में एक वैश्विक शिखर सम्मेलन आयोजित करने जा रहे हैं। मैं आप सभी को व्यक्तिगत रूप से शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए आया हूँ। जगन मोहन रेड्डी ने विदेशी व घरेलू निवेशको से आग्रह किया हैं कि वो आए और देखे कि आंध्रप्रदेश में व्यापार करना कितना आसान हैं।
रेड्डी सरकार से पहले साल 2015 में चंद्रबाबू नायडू की सरकार में यहाँ की राजधानी अमरावती थी। आंध्र व तेलंगाना के अलग होने के बाद हैदराबाद को साझा राजधानी बनाया गया था। आंध्र प्रदेश उन राज्यो में से एक हैं, जिसकी जीडीपी में लगातार तीन सालो से दो अंक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई हैं।