Asim and himanshi got Engaged; आसीम रियाज व हिमांशी खुराना दोनो बिग बॉस13 में दोनो की जोड़ी काफी ज्यादा प्रचलित हुई थी। उनके फैंस ने इस जोड़ी को काफी ज्यादा प्यार दिया था। और आज हिमांशी खुराना ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक हार्ट सेप की रिगं की फोटो शेयर की हैं तथा उसके साथ कैपसन में uiii लिखा हैं। जिसके बाद खबरे आ रही हैं कि दोनो की इगेजमेंट हो चुकी हैं।
Asim and himanshi Relationship-
Asim Riyaz and himanshi Khurana के रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई खबर आती रहती हैं। पहले हिमाशी खुराना जो कि पंजाब इंड्रस्टी की जानी-मानी सेलिब्रिटी हैं, उन्होने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर पर कुछ महीनो पहले काफी सैड पोस्ट किये थे। जिसके बाद उनके फैंस को ऐसा लगा कि दोनो के बीच में कुछ सही नहीं चल रहा हैं या दोनो का ब्रेकअप हो चुका हैं।
लेकिन कुछ दिनो बाद ही दोनो कपल फिर से एयरपोर्ट पर साथ दिखे थेे। जहाँ Asim Riyaz, himanshi Khurana को एयरपोर्ट पर पिक करने पहुँचे थे। जिसके बाद उनके फैंस को लगा दोनो में सब ठीक चल रहा हैं।
इसी बीच हिमांशी खुराना जो कि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं उन्होने एक रिंग की पोस्ट शेयर की हैं। जिसके बाद उनके फैंस लगातार उनसे पूछ रहे है कि क्या वो और आसीम रियाज Engagement कर चुके हैं।
क्या ये सच हैं-
Asim व himanshi के Engaged की खबरे सही हैं या हिमांशी ने अपने किसी वीडियो शूट के लिए इस हार्ट सेप रिंग की फोटो शेयर की हैं। इस बात कि अभी अधिकारिक तौर पर पुष्टि ना तो आसीम रियाज ने की है ना ही हिमांशी खुराना ने की हैं ,कि उनकी और Asim की Engagement हो चुकी हैं। लेकिन उनके फैंस यही आसार लगा रहे हैं, कि दोनो Engaged हो चुके हैं। अब ये बात सच हैं या झूठ इसकी पुष्टि तो आसीम रियाज व हिमांशी खुराना ही कर सकती हैं।