Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary / Atal Bihari Vajpayee Poems / भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने अपने जीवन काल में कुल 51 कविताओं की रचना की हैं। पत्रकारिता से राजनीति में आए अटल बिहारी वाजपेयी ने कई मशहूर कविताएं लिखीं। जिनमें पाकिस्तान को लेकर लिखी उनकी एक कविता लोगों को आज भी भुलाये नहीं भूलती है उसमें अटलजी ने ना सिर्फ पाकिस्तान को धोकर रख दिया था।
Atal Bihari Vajpayee Poem (अटल बिहारी बाजपेयी की कविता)-
अगणित बलिदानो से अर्जित यह स्वतंत्रता, अश्रु स्वेद शोणित से सिंचित यह स्वतन्त्रता।
त्याग तेज तपबल से रक्षित यह स्वतंत्रता, दु:खी मनुजता के हित अर्पित यह स्वतन्त्रता।
इसे मिटाने की साजिश करने वालों से कह दो, चिनगारी का खेल बुरा होता है।
औरों के घर आग लगाने का जो सपना, वो अपने ही घर में सदा खरा होता है।
अपने ही हाथों तुम अपनी कब्र ना खोदो, अपने पैरों आप कुल्हाड़ी नहीं चलाओ।
ओ नादान पड़ोसी अपनी आंखे खोलो, आजादी अनमोल ना इसका मोल लगाओ।
अंग्रेजों के बल पर दो टुकडे पाये हैं, माँ को खंडित करते तुमको लाज ना आई ?
अमेरिकी शस्त्रों से अपनी आजादी को दुनिया में कायम रख लोगे, यह मत समझो।
दस बीस अरब डालर लेकर आने वाली बरबादी से तुम बच लोगे यह मत समझो।
धमकी, जिहाद के नारों से, हथियारों से कश्मीर कभी हथिया लोगे यह मत समझो।
हमलों से, अत्याचारों से, संहारों से भारत का शीष झुका लोगे यह मत समझो।
जब तक गंगा मे धार, सिंधु मे ज्वार, अग्नि में जलन, सूर्य में तपन शेष,
स्वातंत्र्य समर की वेदी पर अर्पित होंगे अगणित जीवन यौवन अशेष।
अमेरिका क्या संसार भले ही हो विरुद्ध, काश्मीर पर भारत का सर नही झुकेगा
एक नहीं दो नहीं करो बीसों समझौते, पर स्वतंत्र भारत का निश्चय नहीं रुकेगा।
दूध में दरार पड़ गई
ख़ून क्यों सफ़ेद हो गया?
भेद में अभेद खो गया।
बँट गये शहीद, गीत कट गए,
कलेजे में कटार दड़ गई।
दूध में दरार पड़ गई।
खेतों में बारूदी गंध,
टूट गये नानक के छंद
सतलुज सहम उठी, व्यथित सी बितस्ता है।
वसंत से बहार झड़ गई
दूध में दरार पड़ गई।
अपनी ही छाया से बैर,
गले लगने लगे हैं ग़ैर,
ख़ुदकुशी का रास्ता, तुम्हें वतन का वास्ता।
बात बनाएँ, बिगड़ गई।
दूध में दरार पड़ गई।
August 30, 2023
It's anticipated that Jawan will do well at the box office. Here are the ...
August 11, 2023
"OMG 2" delivers a compelling and much-needed narrative on sex education. Pankaj Tripathi, Yami ...
July 31, 2023
Elvish Yadav is a popular Indian YouTuber and content creator known for his comedy ...
May 8, 2023
NEET UG 2023 Answer Key / NEET UG 2023 Result / नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ...
May 8, 2023
The Kerala Story Total Collection / The Kerala Story Box Office Collection Day 4/ ...
May 7, 2023
The Kerala Story Box Office Collection Day 2/ द केरल स्टोरी को रिलीज हुए ...