Atal Movie/ पूर्व पीएम Atal Bihari Vajpayee (अटल बिहारी बाजपेयी) जी पर बनने वाली फिल्म का आज एनाउंमेंट हो चुका हैं। इस फिल्म का फस्ट लुक देखने के बाद अटल जी और उनके किरदार के बीच फर्क करना हुआ मुश्किल, जानिये कौन निभायेगा अटल जी का किरदार
Atal Movie-
Film on Atal Bihari Vajpayee; भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व ऐसा नेता जिनका सम्मान विपक्ष भी करता था। जो ना केवल देश के प्रधानमंत्री ही रहे, अपितु उन्होने बहुत-सी कविताऐ भी लिखी जिसे आज भी लोग कहते हैं। और इस फिल्म के पोस्टर पर अटर जी की पक्तियां लिखी हुई हैं- 'मैं रहूं या न रहूं देश रहना चाहिए' उनकी जिंदगी पर फिल्म बनेगी। जिसमें दिखाया जाएगा। कैसे अटल जी बने एक महान नेता व भारत के प्रधानमंत्री
Atal Bihari Vajpayee Biopic-
अटल बिहारी बाजपेयी जी की बॉयोग्राफी की तैयारियाँ 2019 से चल रही हैं। इस फिल्म की घोषणा पीएम नरेंद्र मोदी बनाने वाले प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने दो साल पहले ही कर दी थी। और आज इन फिल्म का नाम व पहला पोस्टर रिलीज किया गया हैं। इस फिल्म को प्रड्यूस करेगे फिल्म संदीप सिंह और विनोद भानुशाली.
Atal Movie release date-
Film on Christmas 2023; ये फिल्म अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिन के अवसर पर यानि 25 दिसंबर 2023 में उनके 99 जन्मदिन पर रिलीज होगी।
Atal Movie Star Cast-
अटल फिल्म प्रोड्यूसर- संदीप सिंह व विनोद भानुशाली तथा अटल जी की किरदार इस फिल्म में कौन अदा करेगा, इसकी घोषणा अभी तक नहीं की गयी हैं।