Atiq Ahmed Son Asad Ahmed / Atiq Ahmed Case / अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का झाँसी में एसटीएफ द्वारा एंकाउटर कर दिया गया हैं। उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Muder Case) की वजह से असद पर 5 लाख का इनाम रखा गया था। इसके अलावा उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने एनकाउंटर में मार दिया हैं. एसटीएफ ने दावा किया हैं कि इनके पास विदेशी हथियार थे।
Atiq Ahmed Son Asad Ahmed Encounter Case-
एनकाउंटर के संबंध में यूपी पुलिस ने जानकारी दी कि असद पुत्र अतीक अहमद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनो प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वॉन्टेड था। इन दोनों ने आरोपियों पर पाँच-पाँच लाख रूपए का इनाम दिया गया था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ टीम के साथ मुठभेड़ में मार गए हैं। दोनो के पास कई विदेशी हथियार मिले हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा हैं कि यूपी एसटीएफ उनकी सराहना की हैं। तो वहीं सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी सीएम योगी को दी हैं। इस एनकाउंटर के बाद कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई हैं। इस पूरे मामले सीएण के सामने एक रिपोर्ट रखी गयी हैं। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अशद फरार चल रहा था।