Bangladesh सरकार पर आरएसएस नेता द्वारा लगाये जा रहे हैं आरोप की वहाँ पर हिन्दुओ के साथ हो रहे अत्याचार में सरकार की हैं गलती, हिन्दुओ की रक्षा करने में शेख हसीना की सरकार रही हैं विफल, आपको क्या लगता हैं voting poll
विस्तार-
Bangladesh में आये दिन हिन्दुओ के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर आरएसएस नेताओ का कहना हैं, कि बग्लादेश सरकार वहाँ पर हिन्दुओं की रक्षा नहीं कर पा रही हैं, आये दिन वहाँ के हिन्दु मंदिरो पर हमला हो रहे हैं, इसकी निंदा करते हुए कहा गया कि भारत सरकार को वहाँ पर रह रहे अल्पसंख्यक हिन्दुओ की रक्षा को लेकर वहाँ की सरकार से बात करना चाहिए।
खबरो की माने तो गुरूवार रात को ढ़ाका के इस्कॉन राधाकांत मंदिर में कथित तौर पर 200 से अधिक लोगो की भीड़ ने भक्तो पर हमला कर दिया और मंदिर में तोड़फोड़ किया। इससे पहले दुर्गा पूजा के दौरान पंडालो में मूर्तियों की तोड़ फोड़
Bangladesh सरकार की हैं गलती-
- Yes 0%, 0 votes0 votes0 votes - 0% of all votes
- No 0%, 0 votes0 votes0 votes - 0% of all votes
सूत्रो की माने तो बंग्लादेश में 1971 में हिन्दुओ की संख्या 29 प्रतिशत थी अब ये घटकर 9 प्रतिशत हो गयी हैं।
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये