Bigg Boss 14 New Update; खबरो की माने तो बिग बॉस 14 में वाइड कार्ड एंट्री में आये शार्दुल पंडित को बिग बॉस 13 की लोकप्रिय कंटेस्टेन्ट शहनाज गिल पर क्रस हैं, वो उनसे शादी तक करना चाहते थे।
क्या कहा शार्दुल ने-
बिग बॉस 14 में अभी कल के ही एपिसोड में एज ए वाइड कार्ड एंट्री के तौर पर कविता कौशिक व नैना सिंह के साथ एंट्री लेने जा रहे हैं, शार्दुल पंडित खबरो की माने तो उन्होने कहा हैं, कि वो बिग बॉस 13 की फेमस कंटेस्टन्ट पंजाब की कटरीना कैफ यानि शहनाज गिल को पंसद करते हैं और वो शहनाज के शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा भी बनना चाहते थे।
एंट्री से पहले ही शार्दुल ने लिया कंटेस्टेन्ट से पंगा-
बिग बॉस 14 में कल शो के अन्त में प्रोमो में दिखाया गया कि कविता कौशिक व नैना सिंह के साथ शार्दुल पंडित ने भी वाइड कार्ड कंटेस्टेन्ट के रूप में बिग बॉस 14 में एंट्री ली हैंं। और उन्होने स्टेज पर ही नैना सिहं जो कि स्प्रीटविला और कुमकुम भाग्य में काम कर चुकी हैं। उनसे पंगा ले लिया हैं और स्टेज पर ही तीनो नये वाइड कार्ड एंट्रीज के बीच बहस होती दिखाई दी हैं।
शो के प्रोमो में देखा जा रहा हैं, कि शार्दुल पंडित से शो के होस्ट यानि सलमान खान ने पूछा कि क्या वो नैना सिहं को जानते हैं, तो उन्होने ने आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग करते हुए कहा कि एक बार मेरे गोद में बैठ चुकी हैं, जिसके बाद नैना सिंह ने उनसे कहा कि आप अपने शब्दो पर ध्यान दे। और कविता कौशिक ने भी शार्दुल पर गुस्सा किया उनके द्वारा ऐसे शब्द नैना सिंह के लिए प्रयोग किये जाने पर जिसके बाद नैना सिहं ने कहा कि मुझे एक अच्छा मुद्दा मिल गया हैं शार्दुल तुम्हे तो मैं घर के अंदर बताऊंगी।
इन तीनो आये हुए नये कंटेस्टेन्ट को देखते हुए यही लग रहा हैं, कि ये तीनो कुछ तो धमाल मचायेगे लेकिन अब तो ये आने वाले समय में ही पता चलेगा कि क्या ये तीनो कितना धमाल मचाते हैं।
Bigg Boss 14 और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।