BB14 Latest Update; बिग बॉस 14 का यह सप्ताह काफी ही ज्यादा भावुकता से भरा हुआ था। जहाँ इस सप्ताह कंटेस्टेन्ट के घरवाले उनके मिलने आये तो वही आज होने वाले इवेक्शन ने भी लोगो के आँखे में आसूँ ला दिया हैं। इसी बीच खबरो की माने तो बिग बॉस के घर में कैप्टन बनी राखी सांवत व एजाज खान के बीच लड़ाई हुई हैं।
विस्तार-
बिग बॉस के घर में पहले ही कल का दिन घरवालो के लिये काफी ज्यादा दुख भरा रहा हैं क्योकि बिग बॉस के घर से आज एक जोड़ी टूट गयी हैं। खबरो की माने तो जैस्मीन घर से बेघर हो गयी हैं। और कल के प्रोमो में दिखाया भी गया हैं कि किस तरह से इवेक्शन पर घऱवाले भूट-भूटकर रो रहे हैं। और शो के होस्ट सलमान खान भी रोते हुए नजर आये हैं।
इसी बीच खबर आ रही हैं, कि आज के दिन घर में राखी के कैप्टन बनते ही काम को लेकर लड़ाईया शुरू हो गयी हैं। जिसमें दिन के शुरू में ही एजाज खान और राखी के बीच लड़ाई हुई हैं।
क्यो हुई दोनो के बीच लड़ाई-
BB14 Latest Update; बिग बॉस के घर में राखी सांवत के कैप्टन बनते ही पहले दिन एजाज खान ने उनसे बाथरूम क्लीनिंग को लेकर लड़ाई कर ली हैं। बाथरूम गंदा होने की वजह से एजाज ने राखी से इसकी शिकायत की और इसी को लेकर उनसे बहस करने लगे।
एजाज और राखी सांवत के बीच अभी बहस जारी ही थी कि एजाज को सपोर्ट करते हुए लड़ाई के बीच अर्शी खान कूद पड़ी हैं और एजाज की तरफ से राखी सांवत से बहस करने लगी हैं।
जिस लड़ाई में अर्शी खान आ जाये वो लड़ाई इतनी आसानी से कहा खत्म हो सकती हैं। ये बहस काफी समय तक घर में चर्चा का विषय बनी रही हैं।