BB14 Live Update; खबरो की माने तो लाइव अपडेट के जिरिये पता चला हैं, कि निक्की तंबोली का सफर बिग बॉस14 के घर से समाप्त हो चुका हैं। उनका रातो-रात ही Eviction हो चुका हैं।
BB14 Live Update-
बिग बॉस के घर में कल के एपिसोड के प्रोमो में दिखाया गया हैं, कि एक नया टॉस्क घर में आया हैं। जिसमें घर के सदस्यो को कुर्बानी देनी होगी। जिसमें निक्की तंबोली को 6 लाख रूपये का बैंग लेकर घर से बाहर जाने का ऑफर बिग बॉस द्वारा दिया गया हैं।
जिससे लोगो को लग रहा हैं, कि निक्की तंबोली उस बैग को लेकर घर से चली जायेगी। ऐसी ही खबर सामने आयी हैं कि सभी घरवाले बैडरूम में बैठे हुए हैं केवल वहाँ निक्की तंबोली नहीं हैं अली व राहुल काफी उदास दिख रहे हैं। रूबीना उदास हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा हैं। इस बार फिर हर बार कि तरह बिग बॉस14 के घर से निक्की तंबोली का रातो-रात एविक्शन हो गया हैं। और वो घर से बेघर हो गयी हैं, फिनाले के केवल कुछ ही दिन बचे हैं।
इससे पहले बिग बॉस13 में माहिरा शर्मा का भी रातो-रात घर से एविक्शन हो चुका हैं। लेकिन देखना ये हैं कि निक्की पैसो का बैग लेकर गयी हैं या ऐसे ही उनका एविक्शन हो गया हैं क्योकि वोटिंग ट्रेड में तो निक्की राखी सांवत से आगे नजर आ रही थी।
अभी इस खबर की ऑफिशियल तौर पर पुष्टि नहीं की गयी हैं। इस खबर में कितनी सच्चाई हैं ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। लेकिन BB14 Live में घर में केवल अब 4 सदस्य ही नजर आ रहे हैं। जिसमें रूबीना दिलैक, राहुल वैद्य, अली गोनी व राखी सांवत हैं।