BBB3 New Poster आज लांच हुआ हैं। Sidharth Shukla की आने वाली नयी वेब सीरीज Broken But Beautiful में सिद्धार्थ शुक्ला के रोल Agastya Rao का आज एक नया पोस्टर रिलीज हुआ हैं। आपको ये पोस्टर कैसा लगा आप वोट करके बताये।
BBB3 Agastya New Poster Rate It Vote in Poll -
BBB3 Agastya New Poster-
Sidharth Shukla की Upcoming Web Series Broken But Beautiful Season 3 का आज New Poster Social Media पर लाँच हुआ हैं। जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला की किरदार Agastya Rao का पोस्टर आज दोपहर में #ALTBalaji द्वारा रिलीज किया गया हैं तथा सिद्धार्थ शुक्ला ने भी यह पोस्टर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया हैं। और Caption में लिखा हैं
Meet Agastya-Fiery, Passionate And wilful!
He cannot help but fall in love with someone
who comes from a world he doesn't approve of.
सिद्धार्थ शुक्ला के इस लुक की तारीफ उनके फैंस और उनके चाहने वाले के द्वारा की जा रही हैं। वैसे तो सिद्धार्थ शुक्ला का नाम ही काफी हैं। उनका जिस चीज में नाम आता हैं वो फेमस हो जाती हैं तथा काफी प्रशंसा मिलती हैं।
आज शाम को 6 बजे BBB3 में Rumi का भी पोस्टर लाँच किया जायेगा। तथा BBB3 की Releasing Date 29 May हैं। आप इस वेब सीरीज को ALTBalaji पर देख सकते हैं। आपको कैसा लगा Agastya Roa New Poster वोट और कमेंट के जरिये अपना opinion Share करे।
ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।