Bhagwan Shankar (भगवान शंकर ) को कोर्ट से मिली याचिका शिवलिंग को रिक्शे से लेकर पहुँचे लोग, अगर आम इंसान को कोर्ट की नोटिस मिली ये तो समझ आता हैं, लेकिन ये पहली बार देखने को मिला होगा किसी ने भगवान को ही नोटिस दिया। भगवान कोर्ट में हाजिर भी हुए लेकिन जज साहब ही गायब मिले।
विस्तार-
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले मे एक अजीब मामला सामने आया हैं। जिसमें देवो के देव महादेव को ही कोर्ट की तरफ से नोटिस भेज दिया गया हो। यहाँ पर कुछ दिन पहले नजल भूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर नोटिस दिया गया था। जिसकी वजह से भगवान को तहसील न्यायालय में पेशी पर लोग लेकर पहुँचे।
पूरा मामला यह हैं, कि रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 कभहाकुंडा में एक महिला द्वारा नजूल भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए छत्तीसगढ़ न्यायलय मे याचिका दायर की गयी थी।
न्यायधीश ना होने की वजह से भगवान शंकर को मिली सुनवाई के लिए 13 अप्रैल की अगली तारीख
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।