Bhediya Box Office Collection / Bhediya Box Office Collection Day 2 / Bhediya Total Collection / Bhediya Worldwide Collection / Bollywood / वरूण धवन की फिल्म भेड़िया सिनेमाघरो में रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म की कहानी को लेकर दर्शको के जहाँ पॉजीटीव तो वहीं निगेटिव कमेंट भी आए। लेकिन इसके बॉवजूद भी फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से ज्यादा की कमाई की
Bhediya Box Office Collection-
वरूण धवन के फैंस को वो कुछ अलग देखने की चाह रखने वाले दर्शको को इस फिल्म का काफी बेसब्री से इंतजार था। जोकि कल खत्म हो गया हैं। बता दि कि फिल्म का पूरा बजट 60 करोड़ तक हैं। और फिल्म की टक्कर अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 से थी। जिसकी वजह से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना धमाल नहीं मचा पाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
फिल्म ने पहले दिन (Bediya Box Office Collection Day 1) बॉक्स ऑफिस पर 7.50 करोड़ रूपए तक की कमाई हैं। जोकि इस फिल्म के बजट को देखते हुए कहा जा सकता हैं कि ये एक अच्छी शुरूआत हैं। देखने लायक होगा की वीकेंड पर फिल्म कितने करोड़ की कमाई कर पाती हैं। शनिवार को यानि दूसरे दिन ( Bediya Box Office Collection Day 2) की कमाई की बात करे तो फिल्म 10 से 15 करोड़ तक की कमाई कर सकती हैं।
About the Film-
फिल्म वरुण धवन के अलावा कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल ने अहम भूमिका निभाई हैं। वरूण धवन व कृति सेनन की ये एक-दूसरे के साथ दूसरी फिल्म हैं। जब यह फिल्म रिलीज हो गई तब लोगों का इस फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा हैं।
February 7, 2023
JEE Main Result 2023 / JEE Mains 2023 Session 1 Result / जिन उम्मीदवारो ...
February 6, 2023
OTT Release This Week: Thunivu से लेकर Farzi तक इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में व वेब सीरीज
OTT Release This Week / इस हफ्ते ओटीटी (OTT) पर कई सारी ब्लॉकबस्टर फिल्म ...