Bhediya Box Worldwide Collection Day 3 / Bhediya Box Office Colllection Day 3 / Bhediya Sunday Collection / Bhediya Total Colllection / Bhediya Collection / वरूण धवन की फिल्म जोकि इस समय बॉक्स आफिस पर लगातार दर्शको द्वारा पंसद की जा रही हैं। और अच्छी खासी कमाई भी कर रही हैं। फिल्म की कमाई में पहले दिन के अपेक्षा वीकेंट पर उछाल देखा गया हैं।
Bhediya Box Worldwide Collection -
वरूण धवन की फिल्म भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म की लागत की बात करे तो केवल 60 करोड़ रूपए ही हैं। लोगों को 'भेड़िया' बने वरुण धवन काफी पसंद आ रहे हैं। फिल्म पहले दिन की अपेक्षा कमाई के आकड़े में लगातार बढ़ोत्तरी देखी गई हैं। फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही हैं। उसको देखकर यही कह सकते हैं कि फिल्म जल्द ही अपनी लागत से ज्यादा की कमाई कर लेगी।
वरूण धवन की फिल्म भेड़िया ने जहाँ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन दुनियाभर में 12.6 करोड़ की कमाई की है। जिसमें से घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसने 7.48 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं फिल्म ने शनिवार को शनिवार को मॉर्निंग में 11.61 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। दोपहर में ये बढ़कर 19.90 प्रतिशत हो गई। तो वहीं शाम के शो में ऑक्यूपेंसी में और भी उछाल आया और ये पहुंच गई 30.35 प्रतिशत तक पहुँच गयी हैं।
यदि हम वरूण धवन की फिल्म भेड़िया के दूसरे दिन की कलेक्शन (Bhediya Box Office Collection Day 2) की बात करे तो फिल्म ने 17.48 करोड़ की कमाई की हैं।
Bhediya Box Office Collection Day 3-
जिस तरह से वरूण धवन की फिल्म को दर्शको द्वारा पसंद किया जा रहा हैं। देखकर यही कहा जा सकता हैं कि फिल्म रविवार को यानि तीसरे दिन (Bhediya Sunday Collection) 40 करोड़ का आकड़ा पार जाएगी। यानि फिल्म तीसरे दिन 20-22 करोड़ के बीच कमाई कर सकती हैं।