Bheed Box Office Collection Day 2 / Bheed Total Collection / राजकुमार राव ( Rajkumar Rao) की फिल्म भीड़ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म की कहानी ने दर्शको को कोविड-19 के समय होने वाली परेशानियों की यादों को फिर से ताजा कर दिया हैं। फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तब ही दर्शको का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। और निर्माताओं द्वारा आसार लगाया जा रहा था। कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर पाएगी।
Bheed Box Office Collection Day 2 -
अनुभव सिंहा के निर्देशन में बनी फिल्म भीड़ (Bheed) की कहानी ब्लैक एंड व्हाइट दोनो में दिखाई गयी हैं। फिल्म की कहानी कोरोना महामारी के बाद लगे लॉकडाउन के यादो को ताजा करती हुई नजर आएगी। लेकिन जिस हिसाब से फिल्म को लेकर लोगो के बीच चर्च थी। उसके अनुसार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाई हैं। यदि हम फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करे तो फिल्म भीड़ ने बॉक्स पर पहले दिन (Bheed First Day Box Officec Collection) 15 करोड़ तक रहा हैं।
तो वहीं जहाँ दूसरी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं, वहाँ अनुभव सिंहा द्वारा निर्देशित फिल्म भीड़ का बॉक्स ऑफिस पर ये एक अच्छा प्रदर्शन माना जा सकता हैं। तो वहीं आज शनिवार होने की वजह से फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता हैं। फिल्म दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर (Bheed Second Day Box Office Collection) 18-25 करोड़ तक हो सकता हैं।
Film Bheed Total Collection-
फिल्म भीड़ बाक्स ऑफिस पर अभी तक कुल कलेक्शन के मामले में पिछले हफ्ते रिलीज हुई रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेस चटर्जी वर्सेस नार्वे व कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आई हैं।
- PVR- 15 lacs (लाख)
- INOX- 8 lacs (लाख)
- Cinepolis- 6 lacs (लाख)
- Total - 29 lacs (लाख)