Bheedh Total Collection / Bheed Box Office Collection Day 4 / John Wick 4 Total Collection / John Wick Box Office Collection Day 4 / राजकुमार राव व भूमि पेडनेकर की फिल्म भीड़ को बॉक्स ऑफिस पर Jhon Wick 4 से मात का खा गई हैं। बता दे कि फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था। दर्शको ने जिस तरह से अपना प्यार भरपाया था। उसे देखने के बाद लगा कि फिल्म रिलीज होने के बाद काफी ज्यादा हिट होगी। लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर एक-एक दर्शक के लिए तरस के रह गई हैं।
Bheedh Total Collection-
अनुभव सिंहा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तारीफ तो खूब बटोरा हैं। लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित होती हुई नजर आ रही हैं। फिल्म जहाँ कोविड -19 के यादो को ताजा कर देती हैं। फिल्म की कहानी को भी क्रिटिक्स द्वारा काफी अच्छा रिस्पांस मिला लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिकट काउंटर पर दर्शको की भीड़ एकत्रित करने में हॉलीवुड की फिल्म Jhon Wick 4 से पीछे रह गई ।
फिल्म भीड़ बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1 करोड़ भी नहीं कमा पाई हैं। पहले दिन ही नहीं फिल्म को रिलीज हुए आज 4 दिन हो गए हैं। लेकिन शनिवार व रविवार को ऑफ होने के बाद भी फिल्म 1 करोड़ का आकड़ा पार नहीं कर पाई हैं। फिल्म ने रविवार को केवल 50 लाख का बिजनेस किया। तो वहीं सोमवार को भीड़ बॉक्स ऑफिस पर (Bheed 4th Day Collection ) 10-20 लाख तक कमा सकती हैं।
Jhon Wick Total Collection-
बॉक्स ऑफिस पर रिलीड हुई हॉलीवुड फिल्म Jhon Wick ने बाजी मार लिया हैं। और पहले वीकेंट में फिल्म ने 26.50 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया हैं। फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ का कलेक्शन किया हैं। तो वहीं सोमवार यानि आज यानि चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर (John Wick Box Office Collection Day 4 ) 3 से 5 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती हैं।