Bholaa Box Office Collection Day 3 / Bholaa Total Box Office Collection / अजय देवगन की फिल्म Bholaa पर रिलीज हो चुकी हैं। फिल्म के निर्माताओं को जितनी इस फिल्म से उम्मीद थी। फिल्म ने ओपनिंग डे व वीकेंट पर उतनी कमाई नहीं की हैं। इससे पहले अजय देवगन की दृश्यम 2 दर्शको को काफी पसंद आयी थी। और फिल्म ने कमाई भी अच्छी की थी। तो वहीं साउथ के हीरो नानी की फिल्म Dasara का हिंदी वर्जन शुक्रवार को रिलीज हो चुका हैं। फिल्म भोला को कड़ी टक्कर दे रही हैं। तो वहीं ये फिल्म साउथ में भोला के साथ ही रिलीज हुई थी।
Bholaa Box Office Collection Day 2 -
अजय देवगन की फिल्म भोला ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जहाँ 11.50 करोड़ का ही कलेक्शन किया था। तो वहीं फिल्म ने दूसरे दिन यानि शुक्रवार को फिल्म की कमाई में 35 से 40 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई हैं। जिसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 10.50 करोड़ (Bholaa Second Day Box Office Collection) तक का कलेक्शन कर पाई हैं। ये फिल्म साउथ की फिल्म की हिंदी रीमेक हैं। पहली बार ऐसा नहीं हुआ हैं इससे पहले भी अजय देवगन साउथ की हिंदी रीमेक ला चुके हैं। और फिल्म ने अच्छा-खासा कलेक्शन किया है।
Film Bholaa Box Office Collection Day 3-
आज वीकेंट ऑफ होने की वजह से निर्माताओं को उम्मीद हैं कि फिल्म की कमाई में पहले व दूसरे दिन की अपेक्षा कुछ उछाल देखने को मिल सकता हैं। यही वजह हैं कि कहा जा रहा हैं कि फिल्म तीसरे दिन 15-20 करोड़ (Bholaa 3rd Day Box Office Collection) कर सकती हैं। देखने लायक होगा कि फिल्म तू झूठी मैं मक्कार फिल्म के रिकार्ड को तोड़कर 100 करोड़ के कलब में शामिल हो पाती हैं कि नहीं