Bholaa Movie Release Date / Bholaa Teaser/ Bholaa Movie Cast/ Bholaa Movie Review / Bholaa Movie Story / Bholaa Movie Budget / अजय देवगन (Ajay Devgan) साल 2023 में बैक टू बैक कई सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लेकर आ रहे हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा चर्चा में हैं इस समय भोला, जानिए भोला के कास्ट से लेकर बजट तक हर एक जानकारी
Bholaa Movie Release Date-
अजय देवगन दृश्यम 2 में पुलिस को चकमा देने में और ऑडियंश के दिल पर राज करने के बाद अब माँथे पर भस्म लगाकर नए साल में 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरो में दस्तक देने आ रहे हैं। तो वहीं Bholaa Movie का दूसरा Teaser 24 जनवरी 2023 को आएगा।
Film Bholaa Cast-
फिल्म भोला में लीड रोल के अलावा अजय देवगन फिल्म भोला को निर्देशक के तौर पर निर्देश करते हुए नजर आएंगे। इनके अलावा Tabbu, Raai Lakshmi, Sharad Kelkar व अन्य .
Film Bholaa Review
भोला फिल्म में अजय देवगन फिल्म के नाम के जैसे हाथो में त्रिशूल लिए,माँथे पर भस्म लगाए हुए नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन बतौर डायरेक्टर व निर्देशक के तौर में नजर आएंगी। ये तमिल फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक हैं। जिसमें कीर्ति ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की कहानी ड्रग माफिया पर आधारित हैं। तो वहीं इसके अलावा इस फिल्म में बाप-बेटी के बीच का प्यार भी देखने को मिलेगा।
Ajay Devgan's Film Bholaa Budget-
अजय देवगन की फिल्म भोला के यदि हम कुल बजट की बात करे तो 50 करोड़ रूपए हैं। अब देखने लायक होगा कि क्या फिल्म जितना धमाल तमिल में मचा चुकी हैं। बॉलीवुड में भी मचा पाएगी। अजय देवगन की इस फिल्म से काफी उम्मीदे हैं।