Bhool Bhulaiyaa 2 First Day Box Office Collection | पिछले कुछ महीनो से लगातार बड़े-बड़े बॉलीवुड सुपर स्टार की फिल्में भीड़ को बॉक्स ऑफिस तक खींच कर ना ला सकी, लेकिन इसी बीच लोगो की उम्मीदे कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 से थी। क्योकि भूल भुलैया फस्ट काफी ज्यादा इटंरटेनिंग थी। अगर आप इस फिल्म को देखने जाने वाले हैं तो पहले इस फिल्म के बारे में जान लीजिए।
Bhool Bhulaiyaa 2 Star Cast-
- रिलीज डेट- 20 मई 2022
- कलाकार- कार्तिक आर्यन , कियारा आडवाणी , तब्बू , राजेश शर्मा , राजपाल यादव , संजय मिश्रा और सिद्धांत आदि।
- लेखक- फरहाद सामजी और आकाश कौशिक
- निर्देशक- अनीस बज्मी
- निर्माता- मुराद खेतानी और भूषण कुमार
Bhool Bhulaiyaa 2 Review-
अगर आप कार्तिक आयन कि फिल्म भूल भुलैया 2 ये सोचकर देखने जा रहे हैं कि 13 साल पहले अक्षय कुमार की रिलीज हुई फिल्म भूल भूलैया के जैसे हैं तो ये भूल बिल्कुल भी मत करियेगा। क्योकि इस फिल्म में मेरे ढ़ोलना व हरे राम के अलावा कोई भी दूसरी चीज पहले फिल्म से मैच नहीं करती हैं।
भूल भुलैया 2’ की कहानी कुछ खास नहीं है। लेकिन फरहाद सामजी का स्क्रीनप्ले और आकाश के डायलॉग हंसाते आपको हँसने पर मजबूर कर देंगे। कार्तिक आर्यन की उम्दा कॉमिक टाइमिंग के चलते हंसने पर मजबूर कर देते हैं। और उन्होने अपनी एक्टिंग व रोल से इस फिल्म में खूब हंसाया भी हैं।
कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में अपने किरदार को अच्छे से निभाती हुई नजर आती हैं।तो वहीं, तब्बू हमेशा की तरह खुद को फिर एफर्टलेस ऐक्टर साबित करती हुई नजर आ रही हैं। वो इस फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी हैं। इसके अलावा, संजय मिश्रा, राजपाल यादव और अश्विनी कालसेकर की तिकड़ी भी लोगो को हंसने पर मजबूर कर देगी।
Bhool Bhulaiyaa 2 First Day Box Office Collection-
इस फिल्म की कहानी भले ही कुछ खास ना हो, लेकिन जिन लोगो को इंटरनेंमेंट पंसद हैं उनके लिए ये फिल्म देखने लायक हैं। क्योकि ये फिल्म आपको हँसने पर मजबूर कर देगी। इन सबको देखते हुए कह सकते हैं कि ये फिल्म एक दिन में 20 से 25 करोड़ रूपये तक की कमाई कर सकती हैं।
Bhool Bhulaiyaa 2 Star Rating-
देश-विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये। Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection / Bhool Bhulaiyaa 2 Story