Bhool Bhulaiyaa 3 Cast / Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date / Bhool Bhulaiyaa 3 Review / Bhool Bhulaiyaa 3 Story / अजय कुमार की फिल्म भूल-भुलैया का पार्ट 2 पिछले साल 2022 में रिलीज हुआ था। लेकिन फिल्म में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन ने उनका किरदार प्ले किया था। ये फिल्म बॉलीवुड की सुपर-डुपर हिंट फिल्म रही थी। तो वहीं फिल्म के सक्सेज के बाद फिल्म के मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी हैं।
Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date -
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल-भुलैया 2 बॉलीवुड की 2022 की सुपरहिट फिल्मों में से एक रही हैं। तो वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म के तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी हैं। बता दे कि भूल-भूलैया 3 अगले साल यानि 2024 में दीवाली के अवसर पर रिलीज होगी।
Film Bhool Bhulaiyaa 3 Cast-
Kartik Aryan, Bhushan Kumar, डायरेक्ट करेंगे Anees Bazmee तो वहीं फिल्म को प्रोड्यूस T-Series करेगी।
Film Bhool Bhulaiyaa 3 Review-
मेकर्स ने कल भूल-भूलैया 2 के ग्रांड सक्सेज के बाद भूल-भुलैया 3 की घोषणा की हैं। इस बार फिर से रूह बाबा सिनेमा घरो मे दिवाली के अवसर पर दर्शको को अपनी कॉमेडी से हसाँते हुए व खौफ का मंजर कायम करते हुए नजर आएंगे। फिल्म का तीसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल मचाएंगी ये तो अगले साल ही इसके रिलीज के बाद पता चलेगा। फिल्म के लिए अभी लीड रोल में हिरोईन के बारे में एनाउंमेंट नहीं किया गया हैं।
Kartik Aryan's Film Bhool Bhulaiyaa 3 Story-
फिल्म की स्टोरी हर बार कि तरह इस बार भी कॉमेडी विथ हॉरर होगी। यानि आपको डर के साथ हँसने का भी भरपूर मौका मिलेगा। इस बार भूत की एंट्री रूह बाबा के अंदर होगी। जहाँ इसके सकेंड पार्ट में भूत तब्बू के रूप में थी। और कार्तिक आर्यन उससे बात करते हुए नजर आए। तो वहीं इस बार भूत कार्तिक आर्यन के अंदर आएगा। अब फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता लगेगा। कि रूह बाबा इस बार कैसे अपने आप को भूत के चंगुल से निकालेंगे।