#JusticeForBhuwanJoshi; उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसमें एक युवक के बार-बार ये कहने पर की आपकी लड़की के बुलाये जाने पर ही मैं आया हूँ, विश्वास ना हो तो वीडियो रिकार्डिंग सुन लीजिये। Bhuwan Chandra Joshi News
कहे जाने के बाद भी लकड़ी के घऱवालो ने तथा परिजनो ने युवक को इतना मारा की स्वास्थ्य केंन्द्र में उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया अब सोशल मीडिया पर #JusticeForBhuwanJoshi की माँग हो रही हैं।
क्या हैं पूरा मामला-
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जो उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के आरासलपड़ गाँव(सरयूघाटी) का हैं, जिसमें परिजनो द्वारा लकड़ी से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए दो युवको को पीटने का मामला सामने आया हैं। जिसमें एक युवक की स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी हैं। जिसके बाद इस मामले ने तुल्य पकड़ लिया हैं। Video Credit Jai Bharat News Channel YouTube
Bhuwan Chandra Joshi नाम का युवक तीन युवको के साथ लड़की के बुलाये जाने पर उससे मिलने पहुचाँ लेकिन लड़की ने परिजनो तथा ग्रामिणों के सामने लड़के को पहचाने से मना कर दिया जिसके बाद परिजनो ने छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए युवको को मारने लगे। जिसमें एक युवक भाग निकला तथा दोनो युवको को इस कदर लड़की के परिजनो तथा ग्रामिणो ने मारा की लड़के की मृत्यु हो गयी।
थाने में युवक के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए परिजनो ने मारपीट करने के बाद जब युवको की हालत गंभीर हो गयी तब युवको को पुलिस के हवाले किया तथा स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के दौरान Bhuwan Chandra Joshi की मृत्यु हो गयी।
एक वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें युवक लगातार बोल रहा हैं, कि आपकी लड़की ने मुझे मिलने के लिए बुलाया हैं।
#JusticeForBhuvanJoshi -
Bhuwan Chandra Joshi News नाम के युवक की मृत्यु के बाद सोशल मीडिया पर युवक के लिए न्याय की माँग की जाने लगी हैं। इसका कारण हैं, युवक द्वारा सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में लगातार ये कहा जाना की मैं जबलपुर में जॉब करता हूँ, आपकी लड़की ने ही मुझे फोन करके बुलाया हैं, आपको विश्वास ना हो तो आप फोन रिकार्डिंग सुन लीजिये। Bhuwan Chandra Joshi News
लेकिन परिजनो ने और ग्रामिणो ने लड़की की एक बात नहीं सुनी और लड़के को इस कदर बेरहमी से मारा की लड़के की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार सवाल उठने लगे की लड़के की जगह अगर कोई लड़की होती तो सब लोग जस्टिस की माँग करते यहाँ लड़के के लिए कोई नहीं कर रहा हैं और लोग #JusticeForBhuwanJoshi की लगातार माँग कर रहे हैं।
Bhuwan Chandra Joshi News ऐसी ही खबरे और देश व विदेश से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।