#Bigg Boss 14 New Update; क्या इस बार जल्द ही बन्द हो सकता हैं, बिग बॉस 14 का ये शो चलिए हम आपको बताते हैं, क्यो कहा जा रहा हैं ऐसा ये इसलिए कहा जा रहा हैं, क्योकि इस बार बिग बॉस 14 की टीआरपी इतनी कम रही हैं, जबकि कभी भी ऐसा नहीं हुआ हैं। Bigg Boss14 TRP
Bigg Boss 14 की इस बार की टीआपी-
बिग बॉस 14 की इस बार की टीआरपी की बात की जाये तो इस बार बिग बॉस 14 की टीआरपी बहुत ही कम रही हैं, अगर हम ग्रांड प्रीमियर की बात करे तो शनिवार के दिन बिग बॉस 14 की टीआरपी 2.0 रही तो वही रविवार के दिन बिग बॉस 14 की टीआरपी 2.2 रही हैं। अगर दोनो दिनो कि टीआरपी मिला दे तो ग्रांड प्रीमियर की टीआरपी 2.1 रही हैं। जो कि बिग बॉस में अभी तक की ये सबसे कम टीआरपी रेटिंग हैं। वही हफ्ते की टीआरपी की बात की जाये तो 1.2 रही हैं, जोकि बहुत ही कम हैं, इससे ज्यादा केबीसी की टीआरपी हैं। Bigg Boss14 टीआरपी
बिग बॉस 13 की कितनी टीआरपी रही हेैं-
बिग बॉस 13 की बात की जाये तो प्रीमियर की टीआरपी 2.7 थी। वही पहले हफ्ते बिग बॉस 13 की टीआरपी 1.5 तक थी। बाद में बिग बॉस 13 की हफ्ते की टीआरपी 2.1 या 2.3 को भी क्रास कर जाती थी। और वीकेंट के वार में जब सलमान खान आते थे तो टीआरपी और भी ज्यादा बढ़ जाती थी। जिसकी वजह से इस शो को 4 हफ्तो के लिए बढ़ा भी दिया गया था। और यह सीजन बहुत ही ज्यादा फेमस रहा हैं आज तक के जीतने भी बिग बॉस के सीजन रहे उसमें से सबसे ज्यादा टीआरपी बिग बॉस 13 की ही रही हैं।
लेकिन इस बार भी बिग बॉस के मेकर्स ने बिग बॉस 14 की टीआरपी बढ़ाने के लिए बिग बॉस 13 में टीआरपी किंग के नाम से प्रसिद्ध सिद्धार्थ शुक्ला को 14 दिनो के लिए घर में लाये हैं, लेकिन जब सिद्धार्थ चले जायेगे तो इस शो में बचेगा क्या तब इस शो कि टीआरपी एकदम कम हो जायेगी।
क्यो कहा जा रहा कि बिग बॉस 14 जल्द बंद हो सकता हैं-
बिग बॉस 14 की जिस तरह इस बार टीआरपी रही हैं, उसको देखते हुए लोग ये कह रहे हैं, कि इस बार बिग बॉस 14 का शो जल्द ही बंद हो सकता हैं। क्योकि इससे पहले शहनाज गिल और पारस छाबड़ा का शो की टीआरपी शुरूआत में 1.5 थी और उसके बाद उस शो की टीआरपी 1.2 हो गयी। जिसके बाद वो शो बीच में बंद हो गया था।
इसलिए लोग आसार लगा रहे हैं, कि क्या इस बार का बिग बॉस का यह सीजन जल्द ही बंद हो जायेगा। जैसे शहनाज और पारस का शो बंद हो गया था। लेकिन ये पूर्ण रूप कहना सही नहीं होगा क्योकि बिग बॉास के मेकर्स शो में रोज कोई ना कोई ट्वीस्ट ला रहे हैं कि यह सीजन भी पहले सीजन की तरह ही फेमस हो जाये। लोगो का ये भी कहना हैं, कि आईपीएल की वजह से बिग बॉस 14 की टीआरपी कम आ रही हैं।
लेकिन अब तो ये आने वाले समय में ही पता चलेगा कि यह सीजन जल्द ही बंद हो जायेगा या आगे जाकर बिग बॉस 14 की ही तरह सफल रहेगा। Bigg Boss14 टीआरपी
Bigg Boss 14 TRP से जुड़ी ताजा खबरो की जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।