Bigg Boss 15 शुरू होने वाला हैं और इस बार आने वाले कंटेस्टेन्ट के नाम भी सामने आ रहे हैं। जिसमें से Bigg Boss OTT के Pratik Sehjapal and Umar Riyaz आ रहे हैं। आपको क्या लगता हैं कि इन दोनो में कौन है ज्यादा स्ट्रॉग
Bigg Boss 15-
Pratik Sehjapal-
प्रतीक पहले ही बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा रह चुके हैं, और उन्होने शो की विनर दिव्या अग्रवाल को कड़ी टक्कर दी थी। वो आये दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहते थे। और दर्शक उन्हे काफी पसंद भी करते थे। लेकिन फाइनल में प्रतीक ने पैसे लेकर और बिग बॉस 15 में Direct Entry मिली हैं। इसलिए वो बिग बॉस 15 में बतौर कंटेस्टेन्ट आ रहे हैं।
Umar Riyaz-
Umar Riyaz आसीम रियाज के भाई हैं। आसिम रियाज Bigg Boss 13 का हिस्सा थे और दर्शको ने उन्हे पसंद भी किया था और वो रनर अप भी रहे थे। इस बार उनके भाई इस शो का हिस्सा बनने वाले हैं वैसे तो पेशे से वो डॉक्टर हैं। देखने लायक होगा कि उमर रियाज क्या धमाल मचाते हैं।
Pratik Sehajpal Vs Umar Riyaz-
आप वोट करके अपनी राय दे कि इन दोनो में से कौन हैं ज्यादा स्ट्रॉग
- Pratik Sehajpal 65%, 11 votes11 votes 65%11 votes - 65% of all votes
- Umar Riyaz 35%, 6 votes6 votes 35%6 votes - 35% of all votes
Bigg Boss 15; देश-दुनिया से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे साइट जागरूक हिन्दुस्तान से जुड़े तथा हमारे फेसबुक और ट्वीटर अंकाउड को फालो करके हमारे नये आर्टिकल्स की नोटिफिकेशन पाये।