Bigg Boss 16 Abdu Rozik / Bigg Boss 16 / Bigg Boss 16 Family Week / बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में इस समय फैमिली विक (Family Week) चल रहा हैं। जिसमें सभी के घरवाले आ रहे हैं तो वहीं अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) जोकि तजाकिस्तान के हैं और उनकी फैमिली (Abdu Rozik Family) दुबई में रहती हैं। तो उनको सपोर्ट करने इस बार घर में कॉमेडियन Sul आए हैं।
Bigg Boss 16 Abdu Rozik हो जाएगे इस हफ्ते घर से बेघर-
खबरो कि माने तो अब्दू रोजिक (Abdu Rozik Elimination) का इस हफ्ते बिग बॉस घर से सफर खत्म हो जाएगा। क्योकि अब्दू रोजिक ने 12 जनवरी तक का ही कांट्रैक्ट साइन किया था। इसके बाद अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) अपने दूसरे प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।
हर में इस समय फैमिली वीक चल रहा हैं। जहाँ शिव ठाकरे (Shiv Thakare) की माँ Priyanka Chahar Choudhary के भाई, Archana Gautam के भाई, MC Stan की माँ, Sajid Khan की बहन फराह खान, Nimrit Kaur के पिता आए हुए हैं। तो वही आज के एपिसोड में Tina Dutta की माँ, Shalin Bhanot की माँ व Abdu Rozik की तरफ से Sul आएंगे।.
Sul से जाएगे अब्दू को घर से बाहर-
अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) एक ऐसे कंटेस्टेन्ट हैं, जो इतनी जल्दी से घर से बेघर हो नहीं सकते हैं। क्योकि जनता उन्हें बहुत-ही ज्यादा पसंद करती हैं। यही वजह हैं कि वो घर से इतनी आसानी से बाहर जाएगे तो इसलिए उनको घर से बाहर ले जाने के लिए Sul आए हुए हैं। जो उन्हें अपने साथ बाहर ले जाएगे।