Soundarya Sharma Biography / Soundarya Sharma Biography in hindi / Soundarya Sharma Family / Soundarya Sharma Age / Soundarya Sharma Instagram / Soundarya Sharma Career / Soundarya Sharma BF / Bigg Boss 16 Contestant Soundarya Sharma / बिग बॉस 16 से सुर्खियों में आयी सौन्दर्य शर्मा जानिए कौन हैं, जिन्होने बिग बॉस के ऊपर बॉयस्ड होने का आरोप लगाया हैंं। जिसपर सलमान खान ने वीकेंड के वार पर उनको फटकार भी लगाई।
Bigg Boss 16 Soundarya Sharma Biography -
बिग बॉस 16 की कंटेस्टन्ट सौन्दर्य शर्मा अधिकतर घर में अपने फैमिली व हर चीजो को लेकर बात करती हैं। जब उनकी घर में एंट्री हुई तब सलमान खान ने उनको बतौर डॉक्टर के तौर पर इंट्रोड्यूज कराया था। बिग बॉस द्वारा अधिकतर सौन्दर्य को अंग्रेजी बोलने के लिए टोका जाता हैं। तो वहीं घर की एक्स कंटेस्टेन्ट मान्या ने भी सौन्दर्य के ऊपर बहुत से आरोप लगाए थे। इस समय वो घर में अपने व गौतम विज के रिश्ते की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई हैंं। तो चलिए आज हम आपको इनके बारे में बताते हैं। ये कौन हैं और कैसे बनी बिग बॉस 16 का हिस्सा
Family-
सौन्दर्य शर्मा का जन्म 20 सितंबर 1994 में नई दिल्ली में हुआ हैं। ये इस समय 28 वर्ष (Soundarya Sharma Age) की हैं। इन्होने बैचलर ऑफ डेंटल में ग्रेजुएशन किया हैं। इनको गिटार बजाना व गाना सुनना पंसद हैं। इनके पिता (Soundarya Sharma Father) प्राईवेट सेक्टर में बतौर कर्मचारी कार्य करते हैं। तो वहीं माँ ऊषा शर्मा (Soundarya Sharma mother) एक शिक्षिका हैं। इनके एक भाई व एक बहन (Soundarya Sharma Brother & Sister) हैं। (Soundarya Sharma Family)
सौन्दर्य शर्मा करियर (Soundarya Sharma Career)-
इन्होने अपने करियर की शुरूआत 2017 में हिंदी फिल्म “रांची डायरीज” में अभिनेता अनुपम खेर, हिमांश कोहली, ताहा शाह, और जिमी शेरगिल के साथ एक अभिनेत्री के रूप में “गुड़िया” के किरदार से शुरू किया था। (Soundarya Sharma Movie) ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट और न्यूयॉर्क फिल्म अकादमी में विभिन्न अभिनय कार्यशालाओं में पार्टिशिपेट किया था।
Wonder Women के लिया दिया ऑडिशन (Soundarya Sharma Films)-
इसके अलावा डीसी सुपरहीरो फिल्म ‘वंडर वुमन’ में एक भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था। खुद का एक प्रोडक्शन हाउस है ‘सरसों और लाल’ हैं। 2020 में हिंदी वेब-सीरीज़ “रक्तांचल” में इन्होने मुख्य किरदार निभाया था। 2021 में भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के गीत “तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है” में भी नजर आई थी। इसके साथ ही साथ सौन्दर्य एक प्रशिक्षित भारतीय शास्त्रीय गायिका हैं। ये म्यूजिक वीडियो वीडियो ‘फैशन क्वीन’ और ‘गर्मी में चिल’ में नजर आयी थी।
सौन्दर्य शर्मा के नाम ये अवार्ड्स-
2017 में उन्हें हिंदी फिल्म, ‘रांची डायरीज’ के लिए झारखंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ‘सर्वश्रेष्ठ डेब्यूटेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 2019 में दादा साहब फाल्के फॉउंडेशन से भी सम्मानित किया गया। 2018 में लोकमत मोस्ट स्टाइलिस्ट अवार्ड से नवाजा गया। 2022 में इन्हें ऑईकॉनिक गोल्ड पुरस्कार से रक्तांचल के लिए सम्मानित किया गया।
लव लाइफ (Soundarya Sharma BF)-
फिलहाल सौन्दर्य शर्मा वर्तमान में किसे डेट कर रही हैं। इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं हैं। लेकिन बिग बॉस 16 में सौन्दर्य व गौतम विज (Gautam Vig) का नाम एक साथ जुड़ रहा हैं। कही ना कही सौन्दर्य ने ये स्वीकार भी किया हैं कि वो गौतम को पंसद करती हैं।