Monday, October 2, 2023
Delhi
haze
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
65 %
2.1kmh
0 %
Sun
28 °
Mon
37 °
Tue
38 °
Wed
38 °
Thu
38 °

Bigg Boss 16 Nominated Contestant: बिग बॉस नॉमीनेट कंटेस्टेन्ट में से इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट हो सकता बाहर

Bigg Boss 16 Elimination Today / Bigg Boss 16 Nominated Contestant This Week / Bigg Boss 16 Latest News / इस बार बिग बॉस 16 (Bigg Boss16) में नॉमीनेशन टॉस्क में घरवालो के निशाने पर सबसे ज्यादा अंकित गुप्ता रहे हैं। ज्यादातर घरवालो ने अंकित को इस बार नॉमीनेट किया हैं। इनके अलावा ये कंटेस्टेन्ट भी हुए घर से बेघर होने के लिए नॉमीनेट

Bigg Boss 16 Nominated Contestant-

बिग बॉस 16 के घर में नॉमीनेशन टॉस्क हुआ हैं। जैसा कि कल के पूरे एपिसोड में दिखाया गया  कि अर्चना व शिव के दोस्तो के तरफ से साजिद को छोड़कर हर  कोई अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को नॉमीनेट करने की बात कर रहा था। और नॉमीनेशन टॉस्क में हुआ भी ऐसा उन लोगो ने अंकित गुप्ता को टॉरगेट किया हैं। और घर से एलीमिनेट करने के लिए नॉमीनेट कर दिया हैं।  

टीना, विकास व श्रीजीता भी हुए नॉमीनेट-

इसके अलावा कल के प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo) में दिखाया गया कि एमसी स्टैन (MC Stan) ने टीना को नॉमीनेट किया हैं। जिसको लेकर घर में बहस भी हुआ हैं। इनके अलावा और भी कंटेस्टेंट ने टीना दत्ता को घर से बेघर होने के लिए नॉमीनेट किया हैं। इसके अलावा घर वालो ने वाइल्ड कार्ड आए कंटेस्टेन्ट को नॉमीनेट कर दिया हैं। कुल मिलाकर इस बार घर से बेघर होने के लिए Ankit Gupta, Tina Datta, Vikash Manaktala व Sreejita Da नॉमीनेट हुई हैं। 

Bigg Boss 16 Elimination Today-

यदि हम इस हफ्ते बिग बॉस में होने वाले एलिमिनेशन की बात करे तो इन चारो कंटेस्टेन्ट में से सबसे ज्यादा फैन फॉलोईंग अंकित गुप्ता की हैं। जिसकी वजह से वो नॉमीनेट नहीं होंगे। अंकित के अलावा जैसा कि टीना दत्ता, विकास मनकतला व श्रीजीता में से कोई एक घर से बेघर हो सकता  हैं। गेम के अनुसार टीना भले ही निगेटिव नजर आए लेकिन वो कंटेंट दे रही हैं। इसके अलावा विकास भी हाथ-पैर मारते हुए नजर आ रहे हैं। श्रीजीता ही एक ऐसी हैं जो कुछ खास करती हुई नहीं नजर आ रही हैं। जिसके अनुसार श्रीजीता के जाने के चांस ज्यादा हैं। बाकि सब बिग बॉस के हाथ में हैं। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles