Friday, December 1, 2023
Delhi
mist
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
88 %
1.5kmh
40 %
Thu
21 °
Fri
26 °
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
26 °

Bigg Boss 16 Elimination Today: इस बार बिग बॉस के घर से ये कंटेस्टेन्ट होगी बेघर, नाम सुनकर उड़ जाएगे आपके होश

Bigg Boss 16 Elimination Today / Bigg Boss 16 Eviction / Bigg Boss 16 Latest Update / Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar / आज बिग बॉस के घर से एक कंटेस्टेन्ट और हो जाएगा बेघर, इस हफ्ते बिग बॉग के कंटेस्टेन्ट द्वारा तीन सदस्यों को नॉमीनेट किया गया हैं। जिनमें से आज एक को सलमान खान (Salman Khan) वोटिंग के आधार पर घर से बाहर का रास्ता दिखा देंगे।

Bigg Boss 16 Elimination Today-

बिग बॉस सीजन 16 की शुरूआत हुए 5 हफ्ते हो चुके हैं। और सूत्रो की माने तो पिछले 2 सीजन की तुलना में ये सीजन दर्शको द्वारा ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। इस सीजन में हर दिन कोई ना कोई बवाल देखने को मिल ही जाता हैं। लेकिन इस हफ्ते बिग बॉस के घर में किसी एक का एविक्शन होने वाला हैं। पिछले हफ्ते दिवाली की वजह से कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हुआ था। 

लेकिन इस हफ्ते नॉमीनेटेड कंटेस्टेन्ट (Bigg Boss 16 Nominated Contestant) में अर्चना गौतम (Archana Gautam), सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) व सौंदर्य शर्मा ( Soundaraya Sharma) शामिल हैं। अगर इन तीनो के वोटिंग ट्रेंड की बात करे तो इस हफ्ते सबसे ज्यादा वोट अर्चना गौतम को मिले हैं। सौन्दर्य व सुबुल दोनो में बराबरी का टक्कर हैं। 

बिग बॉस 16 एविक्शन (Bigg Boss 16 Third Evicted Contestant)-

इस हफ्ते वोटिंग ट्रेंड की माने तो अर्चना गौतम घर में सबसे ज्यादा कंटेन्ट देने की वजह से और अपने हरकतो से दर्शको को हसाँने की वजह से घर से बेघर तो नहीं होगी। जहाँ सौन्दर्य शर्मा का घर में गौम विज के साथ लव-सब का सीन चल रहा हैं। जिसकी वजह से वो भी घर में दिख रही हैं। बची सुबुल जिनकी पॉपुलर्टी तो बाहर बहुत हैं। और पिछले हफ्ते वो बच भी गई थी। लेकिन उनके पिता द्वारा स्टेज पर आकर समझाने के बाद भी वो घर में कही भी एक्टिव नजर नहीं आई। 

जिसकी वजह से हो सकता हैं, कि आज सुबुंल घर से बेघर हो जाएगी। सलमान खान ने पिछले हफ्ते भी उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन वो उसके बाद भी नहीं समझी हम ऐसा कह सकते हैं कि बिग बॉस ने बहुत कोशिश की सुंबुल बिग बॉस में बनी रहे। लेकिन सुबुंल ने कोई भी एफर्ट नहीं दिखाया। दर्शक भी सुबुंल के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। 

इस बार नहीं एविक्शन-

खबरो कि माने तो सुंबुल को कंटेस्टेन्ट के सामने से तो घर से बेघर कर दिया जाएगा। लेकिन उन्हें एक सिक्रेट रूम में रखा जाएगा। और फिर कुछ दिनो बाद उनकी घर में दुबारा एंट्री करायी जाएगी। 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles