Bigg Boss 16 Elimination Today/ बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में आज एलिमिनेशन डे हैं। जहाँ पर इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए Shiv Thakare, MC Stan व Sumbul Touqeer Khan को नॉमिनेट किया गया था। इस हफ्ते बिग बॉस के सबसे ज्यादा स्ट्रांग कंटेस्टेन्ट नॉमीनेट हुए हैं। जिनके बीच काफी टक्कर का मुकाबला रहा हैं।
Bigg Boss 16 Elimination Today-
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में इस बार दो ग्रुप बनाया गया हैं। जिसमें से एक ग्रुप में Priyanka Chahar Choudhary, Shalin Bhanot व Archana Gautam थे। तो वहीं दूसरे ग्रुप में Shiv Thakare, MC Stan व Sumbul Touqeer Khan थी। जिसमें से दूसरी टीम यानि Shiv Thakare, MC Stan व Sumbul Touqeer Khan नॉमीनेट हुई हैं।
जिसमें से तीनो कंटेस्टेन्ट काफी ज्यादा स्ट्रांग थे। जिसमें से शिव ठाकरे को लोग पहले ही टॉप 2 कंटेस्टेन्ट मान रहे हैं। तो वहीं MC Stan व Sumbul Touqeer Khan की बाहर पॉपुलर्टी काफी ज्यादा हैं। लेकिन सभी को पता था कि इन तीनो में से इस बार सुंबुल तौकीर खान घर से बेघर हो सकती हैं। और हुआ भी आज यही हैं करन जौहर ने पहले शिव ठाकरे को कहा कि वो घर से बेघर हो रही हैं। लेकिन घर से बेघर इस बार सुबंल तौकीर खान हुई हैं।
बिग बॉस 16 वोटिंग ट्रेंड (Bigg Boss 16 Voting Trend)-
बता दे कि इस हफ्ते बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में वोटिंग ट्रेंड में सबसे ज्यादा कड़ी टक्कर शिव ठाकरे व एमसी स्टैन के बीच रही हैं। कभी एमसी स्टैन नंबर पर रहे हैं तो वहीं कभी शिव ठाकरे रहे हैं। अंत में वोटिंग ट्रेंड में शिव ठाकरे कल के टॉस्क के बाद नंबर वन पर रैंक करने लगे।