Wednesday, September 27, 2023
Delhi
mist
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
83 %
1.5kmh
0 %
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
38 °
Sat
39 °
Sun
36 °

Bigg Boss 16 Elimination Today: इस हफ्ते घर से बाहर आई टीना दत्ता, जानिए क्या कहा उन्होने बाहर आकर

Bigg Boss 16 Elimination Today / Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar / Bigg Boss 16 News / आज बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर से बाहर हुई टीना दत्ता (Tina Datta) उन्होने बाहर आते ही किया ट्वीट

Bigg Boss 16 Elimination Today-

आज बिग बॉस के घर में एलिमिनेशन टॉस्क होने वाला था। जैसा कि सबको पता हैं कि इस बार नॉमीनेट कंटेस्टेन्ट में से सबसे कम वोट टीना दत्ता को ही मिला था। तथा टीना दत्ता के लिए ये हफ्ता भी कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा हैं।

घर में कल उनके दुश्मन यानि श्रीजीता डे की वापसी हुई हैं। जिन्होने घर में आते ही टीना पर पलटवार करते हुए उन्हें ब्लैक हार्ट वूमेन भी बोल दिया। तथा शालिन भनोट के गले मिलकर बोला कैमरा कहाँ हैं। फिर घर में सौन्दर्या के साथ उनकी बहस हुई हैं। जिसके बाद वो भूट-भूटकर रोई हैं।

और वीकेंड के वार पर सलमान खान ने उन्हें कंफ्रेस रूम में भी बुलाया हैं। जहाँ से बताया जा रहा हैं कि टीना दत्ता को घर से एलिमिनेट कर दिया गया हैं। जोकि इस हफ्ते का सबसे शॉकिंग इवेक्शन हो सकता हैं। क्योकि बिग बॉस 16 में टीना की वजह से कही ना कही कई सारे कंटेेट मिलते थे।

घर में होगी टीना की वापसी-

तो वहीं सूत्रो कि माने तो ये कहा जा रहा हैं, की टीना दत्ता एक स्ट्रॉग कंटेस्टेंट हैं। और उनका इस तरह से घर से बेघर हो जाने की वजह से बिग बॉस की टीआरपी कही कम हो सकती हैं। तो ऐसा हो सकता हैं कि टीना एक बार फिर से घर में वापस आ सकती हैं।

टीना ने बाहर आते ही किया ट्वीट-

टीना ने बिग बॉस के नियमों को ताख पर रखते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि हमारी रानी अपनी डिग्निटी के साथ घर से बेघर हुई हैं। किसी के कहने से कुछ नहीं होता हैं। जबकि ये बिग बॉस के नियमों के खिलाफ हैं। जब तक एविक्शन ना हो जाए तबतक किसी प्रकार का स्टेंटमेंट नहीं दिया जाना चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles