Sunday, October 1, 2023
Delhi
mist
25.1 ° C
25.1 °
25.1 °
88 %
3.1kmh
39 %
Sun
36 °
Mon
37 °
Tue
38 °
Wed
38 °
Thu
34 °

Bigg Boss 16 Elimination Today: साजिद खान या सुंबुल कौन हुआ घर से बाहर जानिए, बदला बिग बॉस का खेल

Bigg Boss 16 Elimination Today / Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar / इस बार बिग बॉस 16 के घर में नॉमीनेट हुए सदस्यों में से एक घर से बेघर होने वाला था। अगर वोटिंग ट्रेंड की बात करे तो शिव ठाकरे (Shiv Thakare), प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) व सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं। तो वहीं साजिद खान को सबसे कम मिलेगा। जानिए कौन होगा घर से बेघर

Bigg Boss 16 Elimination Today-

बिग बॉस 16 में इस हफ्ते नॉमीनेट होने के लिए Shiv Thakare, Sajid Khan, Priyanka Chahar Choudhary, Tina Datta, Shalin Bhanot, Sumbul Touqeer Khan नॉमीनेट हुए हैं। इन सभी में से इस बार सबसे कम वोट साजिद खान को ही मिला हैं। लेकिन ये जितने भी कंटेस्टेन्ट हैं उन सबमें यदि घर में सबसे कम इन्वॉल्वमेंट की बात करे तो वो हैं साजिद खान व सुंबुल तौकीर खान जबकि बिग बॉस पर लगातार साजिद व सुंबुल को लेकर बॉयस्ड का आरोप लगाया जा रहा हैं।

कौन होगा घर से बेघर-

कि वो साजिद खान को लगातार बचाते हुए नजर आ रहे हैं। इस बार भी होगा कुछ ऐसा ही सूत्रो कि माने तो गोल्डन बॉयस इस बार घर से बाहर आ जाएगे। जोकि वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आए थे। और साजिद खान एलिमिनेट होने से बच जागए। ये बिग बॉस के इतिहास में इस सीजन में ऐसा हुआ हैं कि जब लगातार दो हफ्ते से कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ हैं।

यदि साजिद के बाद सबसे कम वोट की बात करे तो इस लिस्ट में टीना दत्ता व शालिन का नाम आता हैं। अब तो ये आने वाले एपिसोड में बता चलेगा। आखिर बिग बॉस कैसे अपने ही गेम को पलटते हैं। तो वहीं घर में आज प्रियंका, अंकित के बीच दूरिया बढ़ती हुई नजर आएगी। इसके अलावा अर्चना व टीना में ही होगी बहस

बिग बॉस 16 वीकेंट का वार-

तो वहीं इस हफ्ते वीकेंट के वार पर सलमान खान टीना दत्ता की क्लास लेते हुए नजर आएगे। इसके अलावा वो अंकित व प्रियंका के रिश्ते पर भी बात करेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

3,650FansLike
8,596FollowersFollow

Latest Articles