Bigg Boss 16 Eviction Today / Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar / Bigg Boss 16 Elimination Today / बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर से बेघर होने के लिए एक बार फिर से कई सारे कंटेस्टेंट नॉमीनेट हुए हैं। जिसमें सबसे अहम चेहरा हैं साजिद खान (Sajid Khan) क्योकि वोटिंग की बात की जाए तो साजिद को सबसे कम वोट मिलते हैं। हर बार कि तरह क्या इस बार भी नॉमीनेशन कैंसल कर दिया जाएगा। तो चलिए आज हम इसके बारे में बताते हैं क्या हुआ हैं आज एलिमिनेशन में
Bigg Boss 16 Elimination This Week-
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए Sajid Khan, Sumbul Touqeer Khan, Shalin Bhanot, Tina Dutta, Archana Gautam, Soundarya Sharma व Sreejita De नॉमीनेट हुए हैं।
Bigg Boss 16 Eviction Today-
बिग बॉस (Bigg Boss 16) में हर बार कि तरह इस बार भी बिग बॉस ने साजिद खान (Sajid Khan) को बचाने के लिए टॉस्क किया था। लेकिन टॉस्क को शालिन, टीना व अर्चना ने रद्द करा दिया। जिसकी वजह से घर के सभी कंटेस्टेन्ट नॉमीनेट हो गए हैं।
लेकिन बिग बॉस ने इस हफ्ते भी नॉमीनेशन को कैसिंल कर दिया हैं। क्योकि इस हफ्ते कंटेस्टन्ट के घरवाले घर में एंट्री करेंगे। तो ये पूरा हफ्ता फैमिली वींक होगा। जिसमें सभी के घरवालो को बुलाया हैं। तो लगता नहीं हैं कि इस बार भी कोई नॉमीनेट होगा।
Weekend Ka Vaar Update-
सलमान खान ने इस हफ्ते एमसी स्टैन (MC Stan) व अर्चना गौतम (Archan Gautam) की लड़ाई के मुद्दे को भी उठाया हैं। और दोनो को फटकार लगाई हैं तो वहीं टीना व शालीन के रिश्ते पर भी सलमान खान ने बोला हैं। जिसपर शालिन ने सलमान खान से टीना के लिए ऐसे वर्ड ना यूज करने के लिए कहा।