Bigg Boss 16 New Captain / Bigg Boss 16 Captain This Week / Bigg Boss 16 Captain Task / Bigg Boss 16 Captain / Bigg Boss 16 News / Bigg Boss 16 Latest News / बिग बॉस 16 के घर में इस हफ्ते हुए कैप्टेनशी टॉस्क में अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को घर का नया कैप्टन बनाया गया हैं। अंकित के कैप्टन बनने से घर के खेल में आएगा नया मोड़
Bigg Boss 16 New Captain-
बिग बॉस के घर में आज कैप्टन सी टॉस्क हुआ हैं। जहाँ पर प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahr Choudhary), शालीन भनोट (Shalin Bhanot) व सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के बीच झड़प होते हुए भी दिखाई हैं। शालीन भनोट हर बार की तरह इस बार भी टीना के साथ मिलकर गेम को खेल रहे थे। तो वहीं प्रियंका, अंकित एक साथ तो वहीं शिव, साजिद, एमसी स्टैन, निमृत व अन्य एक साथ खेलते हुए नजर आए।
जहाँ पर गेम एकदम से पलट गया हर बार कैप्टन बनने की चाह रखने वाली टीना इस बार भी कैप्टन नहीं बन पाई उनकी जगह इस बार घर में बार-बार लोगो द्वारा सलमान खान द्वारा घर में इन्वॉल्ब ना होने पर बात सुनने वाले अंकित गुप्ता ने खेल को पलट दिया और वो घर के नए कैप्टन बन गए।
अंकित गुप्ता के कैप्टन बनने से घर का बदलेगा खेल-
जाहिर सी बात हैं कैप्टन बनने के बाद अंकित गुप्ता की फर्स्ट प्रयोर्टी प्रियंका, साजिद होगे उसके बाद वो किसी को महत्व देंगे। तो उसी के अनुसार इस बार अंकित गुप्ता लोगो के बीच रूम डिवाइड करते हुए भी नजर आएगे। आज का एपिसोड देखने लायक होगा।
कल के एपिसोड में बिग बॉस ने रूलाया घरवालो को-
कल के एपिसोड में हर कोई रोता हुआ नजर आया, जहाँ प्रियंका, शिव ठाकरे (Shiv Thakare), अर्चना गौतम (Archana Gautam), टीना दत्ता (Tina Datta), एमसी स्टैन (MC Stan), अब्दू रोजिक (Abdu Rozik) को कंफ्रेशन रूम में बुलाकर समझाया। तो वहीं घरवाले अपने-अपने परिजनो को याद करके रो रहे थे। उनका कहना था कि उनको उनके घरवालो की बहुत-ही ज्यादा याद आ रही हैं। कल का एपिसोड काफी इमोशनल था।