Bigg Boss 16 New Captain / Bigg Boss 16 Latest Update / बिग बॉस के घर में इस बार कैप्टन के चुनाव का जनता द्वारा किया जाएगा। जिसकी वजह से घर का पूरा खेल बदला हुआ नजर आएगा। घर के कैप्टन का चुनाव हर बार टॉस्क के जरिए होता हैं। लेकिन इस बार जनता के वोट पर होगा।
Bigg Boss 16 New Captain This Week-
बिग बॉस के घर में इस बार कैप्टन का चुनाव जनता के द्वारा हुआ हैं। जैसे कि Bigg Boss 16 Promo में देखा गया कि जनता घर में आई हुई हैं। और कैप्टन का चुनाव कर रही हैं। जिसकी वजह से इस बार बिग बॉस के गेम बदल गया हैं। प्रोमो में देखा गया कि Abdu Rozik को कैप्टन के लिए दावेदार बनाया गया।
इस बार बने घर में तीन कैप्टन-
इस बार भी बिग बॉस के घर में तीन कैप्टन बने हैं। जिसमें Shiv Thakare, Abdu Rozik व Nimrit Kaur को बनाया हैं। इन तीनो में शिव ठाकरे एक ऐसे कंटेस्टेन्ट हैं। जो पहले कभी कैप्टन नहीं बने हैं। इसके अलावा घर में कैप्टन बनने के लिए हर कंटेस्टेन्ट ने अपनी-अपनी राय रखी। लेकिन जनता ने इन तीनो को आज घर का कैप्टन बना दिया हैं। देखने लायक होगा इस बार बिग बॉस के घर में क्या बदलाव होने वाला हैं।