Bigg Boss 16 Nominated Contestant This Week / Bigg Boss 16 Nomination Task Today / Bigg Boss 16 Nomination / Bigg Boss 16 Latest Update / बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में आज नॉमीनेशन टॉस्क हुआ हैं। जहाँ पहले से ही नॉमीनेट कंटेस्टन्ट MC Stan हैं। इनके अलावा इस बार 4 और कंटेस्टेंट नॉमीनेट हुए हैं।
New Captaincy in Bigg Boss 16-
बिग बॉस 16 राजा शिव ने कैप्टन के उम्मीदवार के तौर पर टीना दत्ता व निमृत कौर को दवेदार बनाया गया था। जहाँ पर कल शिव के ग्रुप ने आपस में बातकर के निमृत को इस बार कैप्टन बनाने का प्लॉन बनाया। जिसके बाद बार-बार खुद को कैप्टन बनाने की अपील कर रही टीना के सपनो पर पानी भेरते ुए बिग बॉस ने शिव को बुलाकर पूछा आपके अनुसार इस बार का कैप्टन कौन बनेगा।
जिसपर शिव ने निमृत (nimrit kaur ahluwalia) का नाम लिया। जिसके बाद घर में टीना ने बवाल मचा दिया। और उन्होने निमृत की कैप्टेंसी को टारगेट करना शुरू कर दिया। जिसके बाद घर में नॉमीनेशन टॉस्क खेला गया।।
Bigg Boss 16 Nominated Contestant This Week -
बिग बॉस प्रोमो (Bigg Boss 16 Promo Today) से और सूत्रो कि माने तो इस बार घर से बेघर होने के लिए MC Stan, Sumbul Touqeer Khan, Priyanka Chahar Choudhary, Shiv Thakare, Shalin Bhanot, Tina Dutta and Sajid Khan नॉमीनेट हुए हैं। अभी इस लिस्ट में परिवर्तन किया जा सकता हैं। क्योकि यदि साजिद नॉमीनेट हुए तो वो पक्का घर से बेघर हो जाएगे।