Bigg Boss 16 Nominated Contestants/ Bigg Boss 16 Latest News / Bigg Boss 16 Update / इस हफ्ते बिग बॉस के घर में इस हफ्ते का सबसे बड़ा नॉमीनेशन हुआ हैं। लगता हैं कि इस बार बिग बॉस से एक नहीं एक से ज्यादा कंटेस्टेन्ट हो जाएगे बाहर क्योकि इस बार का नॉमीनेशन ही कुछ ऐसा हैं। जानिए कौन-कौन हुआ इस हफ्ते बिग बॉस के घर से नॉमीनेट
Bigg Boss 16 Nominated Contestants:-
इस हफ्ते बिग बॉस के घर में नॉमीनेशन की तलवार वाइल्ड कार्ड के अलावा प्रियंका चहर चौधरी पर भी चली हैं। इस हफ्ते जो-जो कंटेस्टेन्ट नॉमीनेश में आए हैं। उनमें से बहुत-से ऐसे कंटेस्टेन्ट हैं जिनकी फैन फॉलोईंग बाहर कुछ खास नहीं हैं तो वहीं कुछ ऐसे हैं। जो बिग बॉस के घर में कुछ खास करते हुए नहीं नजर आ रहे हैं। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए ये कंटेस्टेन्ट नॉमीनेट हुए हैं।
- Priyanka Chahar Choudhary
- Shoundarya Sharma
- Tina Datta
- Shalin Bhanot
- Sreejita De
- Vikash Manaktala
- Sumbul Touqeer Khan
- Nimrit Kaur Alhuwalia
कौन हो सकता इस हफ्ते बिग बॉस 16 से एलिमिनेट-
इन नॉमीनेट कंटेस्टेंड में से यदि हम वोटिंग के अनुसार बेघर होने की बता करे तो उसमें सबसे पहले नाम सैन्दर्या, श्रीजीता, विकास का आता हैं। उसके बाद टीना दत्ता, निमृत कौर व शालीन का आता हैं। यदि हम घर में गेम में खुलकर सामने ना आने वाले की बात करे तो इसमें सुंबुल का नाम आता हैं। लेकिन सुंबुल की फैन फॉलोईंग बाहर ज्यादा हैं। और इस समय सुंबुल को लगातार साजिद खान द्वारा उनके पापा के कविता पर मजाक उड़ाये जाने पर उनके फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। अब देखने लायक होगा क्या इस हफ्ते भी वोटिंग लाइन बंद रहती हैं। यहाँ बिग बॉस इस हफ्ते गेम में कुछ बदलाव करते हैं। जैसे पिछले हफ्ते करके अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को घर से बेघर किया।