Bigg Boss 16 Nominated Contestants Today / Bigg Boss 16 Nominated Contestants This / Bigg Boss 16 Nomination Task / Bigg Boss 16 Latest News / इस हफ्ते बिग बॉस में नॉमीनेशन टॉस्क हुआ हैं। बता दे कि MC Stan हैं। लेकिन इनके अलावा आज घर के कुल और सदस्यों को नॉमीनेट किया गया हैं। जानिए इस हफ्ते कौन-कौन हुआ नॉमीनेट
Bigg Boss 16 Nominated Contestants-
कल बिग बॉस 16 में कैप्टनसी टॉस्क हुआ जिसमें अंकित गुप्ता घर के नए राजा बन गए हैं। और उनके हाथो पूरे घर का कमान आ गया हैं। जहाँ अंकित गुप्ता ने साजिद खान, प्रियंका चहर चौधरी को बचा लिया हैं। तो वहीं बॉकी बचे कंटेस्टेन्ट के ऊपर नॉमीनेशन की तलवार लटक रही हैं। जहाँ MC Stan पहले से ही घर से बेघर होने के लिए नॉमीनेट हो चुके हैं। बाकि बचे सदस्यो के बीच नॉमीनेशन टॉस्क हुआ हैं।
जिसमें टीना दत्ता (Tina Datta), शालिन भनोट (Shaalin Bhanot) नॉमीनेट हो गये हैं। इस बार इन दोनो के खिलाफ ज्यादातर घरवाले नजर आए हैं। तो वहीं प्रियंका (Priyanka Chahar Choudhary) ने निमृत कौर (Nimrit Kaur) को नॉमीनेट किया हैं। तो वहीं इस लिस्ट में शिव ठाकरे. सुंबुल व सौन्दर्या में से किसी एक का नाम जुड़ सकता हैं।
इस हफ्ते कड़ी टक्कर-
बता दे कि इस हफ्ते नॉमीनेट कंटेस्टेंट में पिछले हफ्ते नॉमीनेशन में सबसे कम वोट साजिद खान को मिला था। उसके बाद टीना व शालिन का नंबर था। जहाँ बात कि जाए सौन्दर्या की तो सौन्दर्या का गेम इस समय क्लियर दिखाई दे रहा हैं। वो हर एक बात को बखूबी कहती हुई नजर आ रही हैं। इस हफ्ते वोटिंग सौन्दर्या की टीना व शालिन की तुलना में बढ़ सकता हैं।
लेकिन शालिन व टीना के चले जाने से बिग बॉस के घर में कही ना कही गेम काफी बदल जाएगा। क्योकि इस समय कुछ भी हो शालिन व टीना कंटेन्ट देते हुए तो नजर आते हैं। भले ही वो निगेटिव क्यो ना हो। इस हफ्ते का गेम काफी दिलचस्प हो सकता हैं।